scorecardresearch
 

'ये सब पाकिस्तान से ऑपरेट हैं...', ट्रेन में फायरिंग का वीडियो वायरल, धमकाता दिखा आरोपी कॉन्स्टेबल

31 जुलाई यानी सोमवार की सुबह 05:00 बजे से 05:15 बजे के बीच ट्रेन नंबर 12956 जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी. इसी दौरान ट्रेन में फायरिंग की घटना हुई है. इस मामले ने सियासती रुख ले लिया है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में कॉन्स्टेबल ने ली चार लोगों की जान
जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में कॉन्स्टेबल ने ली चार लोगों की जान

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को जो खूनी खेल हुआ, ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. चलती ट्रेन में हुए चार लोगों के इस हत्याकांड ने सियासी रुख अपना लिया है, जिसे लेकर जमकर बयानबाजी जा रही है. बता दें कि  जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार सुबह एक कॉन्स्टेबल ने फायरिंग की और एक एएसआई समेत तीन अन्य लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

घटना का वीडियो भी वायरल है, जिसमें आरोपी कॉन्स्टेबल जो कहते हुए सुनाई दे रहा है, उससे समाज से लेकर सियासत तक बवाल खड़ा हो गया है. आरोपी हमलावर ने पाकिस्तान का नाम लिया है. रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि, घटना की व्यापक जांच करने के लिए एडीजी (आरपीएफ) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है.

घटना में कब क्या-क्या हुआ, जानिए इस कांड का सिलसिलेवार ब्योरा
सामने आई जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई यानी सोमवार की सुबह 05:00 बजे से 05:15 बजे के बीच ट्रेन नंबर 12956 जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी. ट्रेन वापी और बोरीवली रेलवे स्टेशन के बीच चल रही थी. ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए चेतन सिंह (30 वर्ष) तैनात थे. इसी ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई टीकाराम मीना की भी तैनाती थी.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चेतन ने B5 कोच में एएसआई पर गोली चला दी. फिर उसी कोच में एक और यात्री पर गोली चला दी. इसके बाद चेतन पेंट्रीकार की ओर बढ़ा और यहां पर रास्ते में एक यात्री पर गोली चला दी और फिर पेंट्रीकार की अगली बोगी S6 में जाकर वहां तीसरे यात्री पर गोली चला दी. उक्त गोलीबारी की घटना में रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई टीकाराम मीना सहित 3 रेल यात्रियों की मौत हो गई है. 

घटना का वीडियो वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी हमलावर चेतन पीठ करके खड़ा है. उसके पैरों के पास ही एक शव पड़ा हुआ है. चेतन कुछ बोल भी रहा है. इसमें सबकुछ स्पष्ट तो नहीं हो रहा है, लेकिन जो आवाजें सुनाई पड़ रही हैं उनमें वह यह कहते हुए सुना जा रहा है कि ये सब पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे हैं. 

इस घटना के बाद ट्रेन को मीरा रोड रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया. ट्रेन में सहमें यात्रियों ने किसी तरह चेन खींची थी. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल का जवान चेतन सिंह हथियार के साथ रेलवे ट्रैक पर भाग रहा था. मीरा रोड रेलवे स्टेशन स्टाफ पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तुरंत उसे पकड़ लिया और हथियार के साथ हिरासत में ले लिया. उक्त घटना को लेकर बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

तीन मृतकों की पहचान, एक की शिनाख्त जारी
उक्त घटना में मृत व्यक्तियों में से 3 मृतक व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है. हादसे में मृतकों की पहचान एएसआई टीकाराम मीना, उम्र 58 वर्ष, अजगर अब्बास शेख, उम्र 48 वर्ष, निवासी, मधुबनी बिहार, अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन मानपुरवाला, उम्र 62 वर्ष, निवासी नालासोपारा, पालघर के रूप में हुई है. चौथे व्यक्ति की अभी पहचान जारी है. उसकी उम्र 35 से 40 साल के बीच है. पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है. आरोपी रेलवे सुरक्षा बल के जवान चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे अदालत के सामने पेश किया गया है और गहनता से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच जारी है. 

ओवैसी बोले- यह आतंकवादी हमला
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. AIMIM चीफ असददुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'यह एक आतंकी हमला है जिसमें विशेष रूप से मुसलमानों को निशाना बनाया गया है. यह लगातार मुस्लिम विरोधी और उनके खिलाफ घृणित भाषणों का परिणाम है. उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए सवाल किया, इसे खत्म करने के लिए. क्या आरोपी #RPFJawan को बीजेपी उम्मीदवार बना दिया जाएगा? क्या उनकी जमानत को सरकार समर्थन देगी? क्या रिहा होने पर उन्हें माला पहनाई जाएगी? 

Advertisement

वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'देश को नफरत की आग में झोंककर हुक्मरानों ने आखिर किस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है..? जयपुर-मुंबई ट्रेन में हुए दर्दनाक हत्याकांड का ये वीडियो और बोला गया हर एक शब्द देश के वर्तमान हालातों को बयां करने के लिए काफी है.'


 

Advertisement
Advertisement