तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके के सांसद ए. राजा (DMK MP A Raja) के हिंदुओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में पुडुचेरी में एक दिन के बंद बुलाया गया है. इस दौरान सभी दुकानें बंद हैं और परिवहन व्यवस्था लगभग ठप पड़ी है.
डीएमके सांसद ए. राजा के बयान की निंदा करते हुए केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में हिंदू समर्थक समूहों ने एक दिन की हड़ताल बुलाई है. हिंदू मुन्नानी संगठन सहित पांच हिंदू समर्थक समूहों ने एकदिनी हड़ताल बुलाई है, जिस वजह से सभी दुकानों को बंद रखा गया है. इस हड़ताल की वजह से निजी बसें और टैंपो सड़कों से नदारद हैं. हालांकि, कुछ सरकारी बसें जरूर पुलिस सुरक्षा के साथ सड़कों पर नजर आ रही हैं.
इसके अलावा बसों पर पथराव की भी खबरें सामने आ रही हैं. विलियानल्लूर (Villiyanallur) के पास शरारती तत्वों ने तमिलनाडु की सरकारी बसों पर पथराव भी किया है.
विवादित बयान का विरोध
हिंदुओं को लेकर डीएमके सांसद ए. राजा के विवादित बयान का बीजेपी, एआईएडीएमके सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया है. एआईएडीएमके नेताओं ने उनके बयान को एंटी हिंदू बताया है. बीजेपी ने भी इस मामले में डीएमके सांसद को घेरा है.
ए. राजा की सफाई
अपने बयान पर चौतरफा आलोचना झेल रहे ए. राजा ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह बयान हिंदू ग्रंथ मनुस्मृति के आधार पर दिया है. ये उनके खुद के शब्द नहीं हैं.