कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण को सबसे बड़ा हथियार बताया गया है और इसी के जरिए इस जंग को जीतने की भी कोशिश हो रही है. लेकिन टीकाकरण को लेकर कई ऐसे सवाल हैं जिस वजह से केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है. ऐसा ही एक सवाल जब केंद्रीय मंत्री सनानंद गौड़ा से पूछा गया तो वे भड़क गए. उन्होंने कह दिया कि अगर समय रहते वैक्सीन का पूरा उत्पातन नहीं हो पाता है तो क्या सरकार के लोग खुद को फांसी पर लटका लें.
केंद्रीय मंत्री क्यों बोले-सरकार के लोग फांसी लगा लें क्या
गुरुवार को मीडिया संग बातचीत के दौरान केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री ने देश में जारी टीकाकरण अभियान पर विस्तार से बात की. उन्होंने सरकार का रोडमैप भी समझाया और आगे की रणनीति पर भी रोशनी डाली. केंद्रीय मंत्री से जब वैक्सीन की कमी को लेकर सवाल पूछा गया तो उनकी तरफ से तल्ख जवाब सुनने को मिला. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने तो अच्छी नीयत के तौर पर कहा है कि देश में सभी को जल्द कोरोना का टीका लग जाना चाहिए. मैं आपसे पूछता हूं अगर कोर्ट हमसे से बोले कि हमे इतनी वैक्सीन देनी है और हम उतनी नहीं दे पाए, तो क्या सरकार के लोग खुद को फांसी पर लटका लें.
क्लिक करें- Corona Vaccine: वैक्सीन की किल्लत जल्द दूर होगी, दिसंबर तक जनसंख्या से भी ज्यादा 216 करोड़ डोज मिलेगी
मंत्री ने माना, टीकाकरण अभियान में खामियां
वैक्सीन की कमी पर केंद्रीय मंत्री की तरफ से इस बात पर भी जोर दिया गया कि सरकार के फैसले कभी भी राजनीति को ध्यान में रखते हुए नहीं लिए जाते हैं. उनकी माने तो सरकार ने अपनी तरफ से पूरी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ काम किया है. उन्हें इस बात का भी अहसास है कि टीकाकरण अभियान में कुछ कमियां हैं जिन्हें वे जल्द दूर करने की बात कर रहे हैं. गौड़ा की तरफ से भी कहा गया है कि कुछ चीजें सरकार के भी नियंत्रण से परे होती हैं. हम उन्हें मैनेज नहीं कर सकते हैं. गौड़ा ने विश्वास जताया है कि कुछ दिनों बाद टीकाकरण का अभियान और तेज हो जाएगा और जल्द सभी को टीका भी लगेगा.
बीजेपी नेता ने की नीतियों की तारीफ
वैसे केंद्रीय मंत्री के इन जवाबों के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना से देश में हालात काफी खराब हो जाते अगर समय रहते कुछ जरूरी इंतजाम नहीं किए जाते. उन्होंने बोला है कि अगर तमाम इंतजाम पहले से नहीं करते तो इस देश में दस गुना या कह लीजिए 100 गुना ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती. ऑक्सीजन की किल्लत पर उनकी तरफ से कहा गया है कि सरकार ने सप्लाई 300 मीट्रिक टन से 1500 मीट्रिक टन कर दी है. वैसे उनकी तरफ से इस बात को जरूर स्वीकार किया गया है कि कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े जिस वजह से सरकार द्वारा किए गए इंतजाम भी कम पड़ लिए.
कोविड की तैयारियों को लेकर केंद्र को कई मौकों पर कोर्ट से भी फटकार पड़ी है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीटी रवि ने कहा है कि जज को सब कुछ नहीं पता होता है. हमे तकनीकी सलाहकार समिति जो सलाह देती है, उस आधार पर फैसले लिए जाते हैं. उन्हीं की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जाते हैं.