scorecardresearch
 

श्रद्धा हत्याकांड: महाराष्ट्र के डिप्टी CM फडणवीस से मिले श्रद्धा के पिता, मीडिया से करेंगे बात

श्रद्धा वॉल्कर के पिता विकास वॉल्कर ने भाजपा नेता किरीत सुमैया के साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात की है. इसके बाद से अब वे मराठी पत्रकार संघ पहुंचे हैं जहां दोपहर एक बजे वे मीडिया को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
श्रद्धा हत्याकांड
श्रद्धा हत्याकांड

बीते लंबे समय से चर्चा में बने श्रद्धा हत्याकांड मामले में पुलिस अभी भी पूरी तरह सबूत नहीं जुटा पाई है. इस बीच श्रद्धा वॉल्कर के पिता विकास वॉल्कर ने भाजपा नेता किरीत सुमैया के साथ महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस से मुलाकात की है. इसके बाद से अब वे मराठी पत्रकार संघ पहुंचे हैं जहां दोपहर एक बजे वे मीडिया को संबोधित करेंगे.

Advertisement

इधर केस में अपडेट की बात करें तो हत्याकांड के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत को साकेत कोर्ट ने शुक्रवार को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उसकी कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान महरौली थाना पुलिस के जांच अधिकारी भी कोर्ट रूम में मौजूद रहे.

कोर्ट में पुलिस ने बताया गया कि श्रद्धा मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस की जांच चल रही है और आरोपी की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया जाए. इसके बाद साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट के लिए ले जाया गया था. इस केस में अभी भी दिल्ली पुलिस डीएनए और FSL रिपोर्ट की सभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Advertisement

गुनाह कबूल कर चुका है आफताब

आफताब पॉलीग्राफ के बाद नार्को टेस्ट का भी सामना कर चुका है. उसने नार्को टेस्ट में भी हत्या की बात कबूल कर ली है. नार्को टेस्ट के दौरान आफताब से जब पूछा गया कि श्रद्धा का फोन कहां है तो आफताब ने जवाब दिया कि श्रद्धा का फोन उसने कहीं फेंक दिया था. आफताब ने यह माना है कि उसने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या की थी.

इधर, पुलिस अबतक इसमें साजिश वाला एंगल तलाश रही है. नार्को टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए आरी के इस्तेमाल की बात को कुबूल की है. आफताब से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या कोई और भी इस हत्याकांड में शामिल है तो उसने कहा कि इस हत्याकांड कांड को उसने अकेले ही अंजाम दिया है. पुलिस के सामने भले ही आफताब अपने गुनाह कबूल कर रहा है. लेकिन इतना काफी नहीं है. पुलिस के पास अबतक कोई ठोस सबूत नहीं है. दरअसल, नार्को टेस्ट की बात अदालत में सीधे नहीं मान ली जाती. आफताब ने जो बोला है वो बस एक कड़ी है, जिससे पुलिस को अब सबूतों के साथ कनेक्ट करना है.

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम? 

Advertisement

बता दें कि आफताब को दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा मर्डर केस में 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने आफताब से पूछताछ की. आफताब ने बताया था कि श्रद्धा उस पर शादी का दबाव डाल रही थी. इसी को लेकर उसका 18 मई को श्रद्धा के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद उसने श्रद्धा के शव के आरी से 35 टुकड़े किए. उसने शव के टुकड़ों को रखने के लिए 300 लीटर का फ्रिज खरीदा. इसके बाद उसने शव के टुकड़ो को इसमें रखा. वह रोज रात में महरौली के जंगलों में शव के एक टुकड़े को फेंकने जाता था.

 

Advertisement
Advertisement