हाल में चर्चित हुए श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका को साकेत कोर्ट से वापस ले लिया है. आफताब के वकील ने ये जानकारी दी है. आफताब के वकील ने कहा सोमवार को 50 मिनट तक आफताब से बात हुई उसके बाद तय हुआ कि जमानत को वापस ले लेंगे. आफताब के वकील ने कोर्ट को बताया कि ये याचिका गलतफहमी के चलते दायर हो गई थी और आगे से मिस कम्युनिकेशन नहीं होगा.
'आफताब को समझा दीजिए वकालतनामा पर दस्तखत का मतलब'
कोर्ट आरोपी आफताब ने जमानत अर्जी वापस ली जबकि दिल्ली पुलिस की अर्जी पर सुनवाई कल शुक्रवार को होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुए आरोपी आफताब पूनावाला से बातचीत के बाद उसके वकील ने जमानत याचिका वापस लेने की इच्छा जताई. कोर्ट ने आफताब के वकील से कहा कि आप उसे बताएं कि वकालतनामा पर दस्तखत करने का मतलब ये हुआ कि वो अपने मुकदमे और दलीलों की जिम्मेदारी और अधिकार आप को दे रहा है। आपको ऑथराइज कर रहा है. आफताब ने इसके बाद वकील एम एस खान को थोड़ा रुकने को कहा. उसने कहा की उसे सोचने विचारने को कुछ समय चाहिए, तब तक अर्जी वापस ले ली जाए . इसके बाद साकेत कोर्ट ने दी इसे खारिज मानते हुए वापस लेने की इजाजत दी.
केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता
इस केस में जांच की अपडेट की बात करें तो दिल्ली पुलिस को हाल में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, महरौली के जंगलों से पुलिस को जो शव के टुकड़े हड्डियों के रुप में मिले थे, वे श्रद्धा वॉल्कर के ही थे. इन शव के टुकड़ों का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान हो गया है. CFSL रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. इसके बाद महरौली जंगल और गुरुग्राम में उसकी बताई हुई जगह से पुलिस ने शव के कई टुकड़े हड्डियों के रुप में बरामद किए थे. पुलिस को एक मानव जबड़ा भी मिला था. पुलिस ने इस सबकी जांच के लिए CFSL लैब भेजा था. इतना ही नहीं डीएनए टेस्ट के लिए पिता का सैंपल भी लिया गया था. अब श्रद्धा के पिता के डीएनए से इनका मिलान हो गया है.
फ्लैट से मिले ब्लड सैंपल का भी हुआ मिलान
डीएनए रिपोर्ट में आफताब के फ्लैट के अंदर बाथरूम और किचन से मिले खून के ट्रेसेस भी श्रद्धा से मैच कर गए. पुलिस के लिए बेहद मुश्किल केस है, इसलिए पुलिस बेहद सावधानी से आगे बढ़ रही है. जरूरत पड़ी तो कोर्ट से इजाजत लेकर दिल्ली पुलिस फिर आफताब से पूछताछ कर सकती है.
जानें पूरा मामला
पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने ही 18 मई को श्रद्धा की हत्या की. आफताब श्रद्धा का प्रेमी था. दोनों मुंबई के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही दिल्ली में शिफ्ट हुए थे. दिल्ली में दोनों महरौली में एक फ्लैट लेकर लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. आफताब ने बताया था कि श्रद्धा से उसका 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. आफताब ने इस टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था.