scorecardresearch
 

'मेरी बेटी ड्रग्स नहीं लेती थी...', श्रद्धा वॉकर के पिता से साकेत कोर्ट में हुई पूछताछ

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई जारी है. शुक्रवार को मामले के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के वकील की तरफ से प्रोसिक्यूटर के गवाह के रूप में पीड़िता के पिता विकास वॉकर से सवाल किए जा रहे थे. वकील ने क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान श्रद्धा के पिता से कई सवाल पूछे. विकास वॉकर ने पत्नी को दोनों बच्चों के सामने पीटने के आरोपों से इनकार किया. 

Advertisement
X
आरोपी आफताब पूनावाला, मृतका श्रद्धा वॉकर (फाइल फोटो)
आरोपी आफताब पूनावाला, मृतका श्रद्धा वॉकर (फाइल फोटो)

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में श्रद्धा के पिता विजय वॉकर का शुक्रवार को भी क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया. श्रद्धा वॉकर के पिता ने इस दौरान कोर्ट के सामने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने अपने दो बच्चों के सामने अपनी दिवंगत पत्नी को पीटा था. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के एलएसडी (LSD) का सेवन करने के बारे में कोई जानकारी होने से भी इनकार कर दिया. 

Advertisement

श्रद्धा के पिता से विकास वॉकर से किए गए सवाल
शुक्रवार को मामले के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के वकील की तरफ से प्रोसिक्यूटर के गवाह के रूप में पीड़िता के पिता विकास वॉकर से सवाल किए जा रहे थे. बता दें कि पूनावाला पर पिछले साल 18 मई 2022 को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने का आरोप है. आरोपी आफताब पूनावाला के वकील ने क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान श्रद्धा के पिता से कई सवाल पूछे. इस दौरान श्रद्धा वॉकर के पिता ने पत्नी को दोनों बच्चों के सामने पीटने के आरोपों से इनकार किया. 

पत्नी को पीटने से किया इनकार
श्रद्धा वॉकर के पिता ने इससे भी इंकार किया कि उन्होंने श्रद्धा से पत्नी को पीटने के कारण के बारे में बात की थी. श्रद्धा के पिता ने इससे भी इंकार किया कि श्रद्धा लिसर्जिक एसिड डाई इथिलेमाइड यानी LSD ड्रग लेती थी. सुनवाई के दौरान साकेत कोर्ट में आज मनोवैज्ञानिक के साथ श्रद्धा की बातचीत का वीडियो भी चलाया गया. श्रद्धा के पिता से उसी वीडियो के आधार पर आफताब के वकील ने जिरह की यानी क्रॉस एग्जामिनेशन किया. हालांकि साकेत कोर्ट में समय की कमी की वजह से पूरा वीडियो नहीं चलाया जा सका. हत्या के आरोपी आफताब के वकील ने श्रद्धा के पिता से पूछा कि क्या आपने अपनी पत्नी को दोनों बच्चों के सामने पीटा था? क्या आपको पता था कि श्रद्धा वॉकर LSD ड्रग लेती थी?

Advertisement

क्या श्रद्धा कभी फेल हुई थी? 
आफताब के वकील ने श्रद्धा के पिता विजय वॉकर से पूछा कि क्या आप जानते थे कि श्राद्ध ने मनोवैज्ञानिक से कहा था कि आप अपनी पत्नी के साथ अत्याचार करते थे? इसीलिए वह परेशान रहती थी? आफताब के वकील ने श्रद्धा के पिता से क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान पूछा कि क्या श्रद्धा ने कभी आपसे बात की कि आप अपनी पत्नी को क्यों पीटते थे?

श्रद्धा के पिता ने जवाब में कहा मैंने कभी अपनी बेटी से इस बारे में बात नहीं की. श्रद्धा के पिता ने एक सवाल के जवाब में कहा मेरी बेटी क्लास में फेल नहीं हुई थी. श्रद्धा को एक विषय में कम अंक मिले थे. आफताब के वकील ने श्रद्धा के पिता से क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान पूछा कि क्या श्रद्धा को हलुसिनेशन (Hallucinations) या मतिभ्रम  की समस्या थी, श्रद्धा के पिता ने इसके जवाब में कहा, नहीं थी. साकेत कोर्ट में मामले की सुनवाई अब सोमवार को होगी.

 

Advertisement
Advertisement