श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला से सच उगलवाने के लिए नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफी टेस्ट की अड़चन अब खत्म हो गई है. दिल्ली पुलिस को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अदालत से मंजूरी मिल गई है.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, अदालत ने आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद अब आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा. लेकिन यह कब होगा, अभी यह साफ नहीं हो पाया है.
दरअसल दिल्ली पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए साकेत कोर्ट में याचिका दायर की थी. पुलिस का कहना है कि आफताब पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है और अपने बयान बदल रहा है.
पुलिस ने शवों के टुकड़ों को CFSL भेजा
इस जघन्य वारदात की जांच में जुटी पुलिस ने अब तक बरामद किए गए शव के टुकड़ों की डीएनए वेरिफिकेशन के लिए उसे सीएफएसएल भेज दिया है.
दिल्ली पुलिस ने जांच में अब तक 13 हड्डियों सहित चेहरे के जबड़े का हिस्सा बरामद किया है. पुलिस को जैसे-जैसे हड्डियां मिल रही हैं, वह उसे जांच के लिए सीएफएसएल भेज रहा है.
दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट एफएसएल में कराएगी.
आफताब ने 18 मई को की थी श्रद्धा की हत्या
श्रद्धा वॉल्कर और आफताब पूनावाला लिव-इन में रह रहे थे. दोनों 2019 से रिलेशन में थे. मुंबई में एक ही कॉल सेंटर में जॉब करते थे. उनके रिलेशन को घर वालों ने एक्सेप्ट नहीं किया था, इसलिए दोनों इस साल दिल्ली आ गए और महरौली में एक फ्लैट में लिव-इन में रहने लगे. दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. 18 मई की रात को भी दोनों में शादी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए. इन टुकड़ों को अलग-अलग जगह-जगह फेंक दिया.