scorecardresearch
 

सियाचिन के मिलिट्री कैंप में लगी आग, एक कैप्टन शहीद, तीन जवान घायल

सियाचिन ग्लेशियर के सैन्य शिविर में आग लगने की यह घटना बुधवार तड़के 3.30 बजे हुई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक अधिकारी की पहचान रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमन सिंह के तौर पर की गई है. घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

सियाचिन ग्लेशियर के एक सैन्य शिविर में आग लगने से एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए. घायल जवानों को चंडीगढ़ ले जाया गया है. हालांकि, आग पर जल्द काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक इस आग की जद में कई शिविर आ गए. 

Advertisement

यह घटना बुधवार तड़के 3.30 बजे हुई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक अधिकारी की पहचान रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमन सिंह के तौर पर की गई है. घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 

लेह के डिफेंस पीआरओ ने बयान जारी कर बताया कि बुधवार को सियाचिन ग्लेशियर पर आग लगने की घटना हुई. इस दौरान कैप्टन अंशुमन सिंह गंभीर रूप से झुलस गए. तीन अन्य जवान भी झुलस गए लेकिन उन्हें तुरंत बाहर निकालकर इलाज के लिए ले जाया गया. घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

बता दें कि इससे पहले 2011 में भी सियाचिन में सेना के बंकर में आग लग गई थी, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे और कुछ घायल हुए थे. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement