scorecardresearch
 

जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की मां का 90 साल की उम्र में निधन

पिछले कई महीनों से जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दकी कप्पन की मां का 90 साल की उम्र में निधन हो गया. कप्पन और उसके कुछ साथियों को पिछले साल 5 अक्टूबर को तब गिरफ्तार किया गया था, जब वे हाथरस जा रहे थे.

Advertisement
X
सिद्दीकी कप्पन
सिद्दीकी कप्पन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्रकार सिद्दकी कप्पन की मां का निधन
  • खदीजा कुट्टी का 90 साल की उम्र में हुआ निधन
  • पिछले साल से जेल में बंद हैं पत्रकार सिद्दीकी कप्पन

जेल में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की मां खदीजा कुट्टी का शुक्रवार को 90 वर्ष की उम्र में मलप्पुरम में निधन हो गया. कथित तौर पर उनका कुछ महीनों से उम्र संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था.

Advertisement

कप्पन और उसके कथित सहयोगी, जिन पर कट्टरपंथी समूह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े होने का संदेह है, को पिछले साल 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुए गैंगरेप-मर्डर के बाद वे घटनास्थल पर जा रहे थे, जिस दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

इस हफ्ते की शुरुआत में, मथुरा की एक अदालत ने कप्पन और तीन अन्य के खिलाफ शांति भंग की आशंका से संबंधित आरोपों पर कार्यवाही रद्द कर दी थी, क्योंकि पुलिस छह महीने की निर्धारित समय के भीतर जांच पूरी करने में विफल रही. मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया कि जैसा कि सीआरपीसी की धारा 116 (6) के तहत कार्यवाही पूरी करने की सीमा समाप्त हो गई है, चारों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही समाप्त कर दी गई है.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर से एक अन्य मामले में आरोपी आईपीसी की धारा 153ए (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 124ए (देशद्रोह), 120बी (साजिश), यूएपीए के तहत जेल में बंद हैं. 

 

Advertisement
Advertisement