Sidhu Moose Wala death: जवानी में जनाजा, 295 गाना और अब Tattoo वाली बात. सिद्धू मूसेवाला ने अपने गानों में जो कुछ लिखा था वह उनकी हत्या के बाद सच होता दिखा. गाने में सिद्धू ने 'जवानी में जनाजा' उठने वाली बात कही थी, वह सच हुई. उन्होंने 295 नाम से गाना गाया था, उनकी हत्या 29 मई यानी 5वें महीने में हुई. अब टैटू पर जो सिद्धू ने कहा था, वैसा ही कुछ होता दिख रहा है.
साल 2020 के नवंबर में 22-22 (बाई-बाई) गाना आया था. सिद्धू के इस गाने में एक लाइन थी. इसमें कहा गया कि मूसेवाला जट नइयो मिटना, पाइयां टैटूआं नाल बाहां खुनिया. मतलब मूसेवाला जट नहीं मिटेगा, उसके टैटुओं से बाहें (हाथ) भरे हुए हैं.
मूसेवाला की 29 मई को हुई मौत के बाद कुछ ऐसा ही देखने को भी मिल रहा है. इन दिनों अगर आप इंस्टाग्राम या फेसबुक चलाते हैं. तो मान लीजिए हर दूसरी वीडियो सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी होगी. इसमें तीन तरह के वीडियोज वायरल हैं.
यह भी पढ़ें - मूसेवाला के गाने में था इस गैंगस्टर का नाम, कहा जाता था पंजाब का पहला डॉन
पहले वे जो सिद्धू की हत्या से पहले के हैं. दूसरे ऐसे जो सिद्धू की हत्या के बाद के हैं. वहीं तीसरे ऐसे हैं जिनमें लोग अपने तरीके से सिद्धू को याद कर रहे हैं.
इसमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जो सिद्धू के नाम से परमानेंट टैटूज बनवा रहे हैं. वहीं कई अपनी कार-बाइक पर सिद्धू का नाम लिखवा रहे हैं.
खासकर इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियोज की बाढ़ सी आई हुई है.
कोई अपनी कलाई तो कोई छाती पर सिद्धू का टैटू बनवा रहा है.
टैटू आर्टिस्ट की दुकानों पर ऐसे लोगों की भीड़ है जो सिद्धू के नाम का, फोटो का टैटू बनवाना चाहते हैं.
सिद्धू से जुड़े टैटूज को लेकर क्या ट्रेंड है इसे जानने के लिए Aajtak.in ने manjeettattooz से बात की. इनके दिल्ली और चंडीगढ़ में टैटू स्टूडियो हैं. वर्ल्ड के 100 टॉप टैटू आर्टिस्ट में इनका नाम आता है.
मनजीत टैटूज के मालिक मनजीत सिंह ने आजतक को बताया कि सिद्धू के टैटूज को लेकर गजब का ट्रेंड है. उन्होंने बताया कि सिद्धू के टैटू बनाने की अगले तीन महीने की बुकिंग हो चुकी हैं.
अगले तीन महीने में टैटू आर्टिस्ट मनजीत एक हजार से 1500 टैटू बनाने वाले हैं. बीते 9 दिनों में उनका टैटू स्टूडियो हजार के करीब टैटू बना भी चुका है.
क्या सभी टैटू परमानेंट हैं? इस सवाल के जवाब में मनजीत ने कहा, 'हां सभी लोग परमानेंट टैटू बनवा रहे हैं, जिससे सिद्धू के लिए उनके प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है.'
मनजीत ने बताया कि कुछ लोग सिद्धू का नाम लिखवा रहे हैं. तो कुछ तो सिद्धू की फोटो ही अपने हाथ पर बनवा रहे हैं.
बता दें कि टैटू की कीमत क्या होगी यह उसके साइज पर डिपेंड करता है. मनजीत ने बताया कि लोगों के प्यार को देखते हुए उन्होंने फिलहाल टैटू की कीमत कम की है. जैसे जो टैटू पांच हजार का होता था, उसे फिलहाल एक हजार में बनाया जा रहा है. आम तौर पर इतने बड़े टैटू के लिए वह पांच से 15 हजार रुपये तक चार्ज करते हैं.