किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के सितारों ने जब अपने किसानों को सड़क पर देखा तो उन्होंने तन-मन और धन से अपने हक के लिए लड़ रहे इन किसानों का समर्थन किया था. दीप सिद्धू, सिद्धू मूसेवाला, दिलजीत दोसांझ, हनी सिंह ऐसे नाम थे जो किसानों के संघर्ष के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े थे. लेकिन ये बेहद ही दुख की बात है कि मात्र साढ़े तीन महीनों में पंजाब के लोगों ने अपने दो सितारों दीप सिद्धू और सिद्धू मूसेवाला को असमय ही खो दिया.
मात्र साढ़े 3 महीने पहले की बात है. 15 फरवरी 2022 की एक सर्द शाम को सिंगर-एक्टर दीप सिद्धू दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. तभी हरियाणा में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. ये दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इसमें उनकी तत्काल मौत हो गई. दूसरी मनसूह खबर रविवार की शाम पंजाबी संगीत के शौकीनों के लिए झटका लेकर आई. जब लोगों को पता चला कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गुंडों ने गोलियों से भून डाला.
साल 2021 का किसान आंदोलन पंजाब के किसानों के लिए अस्तित्व का सवाल बन गया था. खेतों में पसीने से लथपथ रहने वाला किसान खेती छोड़कर अपनी पूरी गृहस्थी लेकर दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर आ गया था. किसानों के इतने बड़े जुटान और संघर्ष को देखकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज इस आंदोलन के साथ आकर खड़े हो गए. दरअसल कई सितारे ऐसे ही किसान परिवार से थे जो अपने अधिकार के लिए दिल्ली में संघर्ष कर रहे थे.
टिकरी बॉर्डर पहुंचे थे सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला किसानों के समर्थन में टिकरी बॉर्डर पहुंचे थे और उनके समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की थी. इस दौरान सिद्धू मूसेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि दिल्ली की सरकार को किसानों की फिक्र करनी चाहिए और उनकी मांगों पर गौर करना चाहिए. इतना ही सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब स्थित अपने गांव मनसा में कृषि बिल के खिलाफ किसानों को एकत्रित किया था.
Sidhu Moose Wala Murder: तिहाड़ में प्लानिंग, कनाडा से सुपारी, 30 गोलियां... अब तक हुए ये खुलासे
'किसान का बेटा हूं, किसानों के साथ खड़ा होना फर्ज'
सिद्धू मूसेवाला हमेशा अपने आप को किसान पुत्र के रूप में प्रोजेक्ट करते थे. उन्हें ट्रैक्टरों पर कई बार देखा जा सकता था. वे अपने गानों में भी ट्रैक्टरों के साथ देखे जा सकते हैं. सिद्धू मूसे वाला कहा करते थे कि किसान का बेटा होने के नाते किसानों के साथ खड़ा होना मेरा फर्ज है.
किसानों के साथ खड़ा होने वाला एक और चेहरा जो असमय ही इस दुनिया से चले गए वो हैं दीप सिद्धू. मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. दरअसल, दीप अपनी मंगेतर के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. इसी दौरान सोनीपत जिले के कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे पर खरखौदा टोल प्लाजा के नजदीक उनकी कार एक ट्रॉला से बुरी तरह टकरा गई थी. इस दुर्घटना में दीप सिद्धू की मौत हो गई थी.
'लाल किला मामले में गिरफ्तार हुए थे दीप सिद्धू'
दीप सिद्धू किसान आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे. तीन कृषि कानूनों के विरोध में जब किसान दिल्ली में 26 जनवरी 2021 को प्रदर्शन कर रहे थे इस दौरान भीड़ हिंसक हो गई थी. इसी दौरान लाल किले पर कथित रूप से हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने तो सिद्धू की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा भी की थी. हांलाकि गिरफ्तारी के बाद दीप सिद्धू को जमानत भी मिल गई थी.
दीप सिद्धू किसान आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिंसा ले रहे थे. हालांकि इस दौरान किसान नेताओं से उनकी अनबन भी हुई. सिंघु बार्डर पर उन्होंने अपना मंच भी बना लिया था. उनपर यह भी आरोप लगा कि वे किसान आंदोलन की दिशा बदल रहे हैं.