Sidhu Moose Wala Death: सुखदीप सिंह जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला के नाम से अपनी पहचान बनाई वे अब इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. रविवार को मूसेवाला की हत्या हुई थी, फिर मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार हो गया, जिसमें हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे और सभी की आंखें नम थीं.
सिद्धू मूसेवाला अपने पीछे वे गीत छोड़ गए हैं जिनके लिए उनके फैंस में पहले से खास जगह थी.
मूसेवाला का जन्म पंजाब के मानसा जिला के मूसा गांव में 11 जून 1993 को हुआ था. सरदार बलकोर (भोला सिंह) सिंह, मां चरण कौर के वह इकलौते बेटे थे. सिद्धू का पूरा बचपन मूसा गांव में बीता. फिर उन्होंने लुधियाना के श्री गुरु नानक देव जी इंजीनियर कॉलज से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की डिग्री ली. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
यह भी पढ़ें - कौन है नीरज बवाना जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की कसम खाई है?
सिद्धू मूसेवाला को बचपन से ही संगीत का शौक था वह कलाकार बनना चाहते थे. स्कूल से लेकर कॉलेज तक वह स्टेज पर चढ़कर कुछ ना कुछ सुनाते रहते थे. तब भी उनको खूब तालियां मिलती थीं.
लग्जरी कारों और ट्रैक्टर का शौक
मूसेवाला कुछ ही सालों में वर्ल्ड फेमस हो गए थे. इस वक्त वो अपने करियर के पीक पर थे. उनका शायद ही कोई गाना फ्लॉप हुआ हो. हर गाने पर व्यूज मिलियन्स तक गए.
सिद्धू स्टेज शो के लेते थे 18 लाख रुपये
मूसेवाला का लेवल क्या था इसका अंदाजा उनके चार्ज से लगाया जा सकता है. सिद्धू मूसेवाला एक शो के लिए करीब 18 लाख रुपये चार्ज करते थे. उनके लाइव शो पंजाब समेत देश के अलग-अलग राज्यों में होते थे. कई दूसरे देशों में भी उन्होंने शो किये.
सिद्धू शुरुआत में गाने लिखते थे. उन्होंने पहला गाना 'लाइसेंस' लिखा था. इसको पंजाब के मशहूर सिंगर निंजा ने अपनी आवाज दी थी. फिर सिद्धू ने खुद गाना शुरू किया. 'जी-वैगन' नाम से उन्होंने पहला गाना गाया. फिर देखते ही देखते हो हर जगह सिद्धू-सिद्धू होने लगी और वह बड़े स्टार बन गए.
मूसेवाला ने दो पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. हालांकि, फिल्मी करियर गानों की तरह कमाल नहीं दिखा पाया. उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में सिद्धू ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला ने उनको हरा दिया.
कितनी संपत्ति के मालिक थे सिद्धू मूसेवाला
2022 के विधानसभा चुनाव के समय सिद्धू ने अपने एफिडेविट में संपत्ति से जुड़ी जानकारी दी थी. उसके हिसाब से सिद्धू के पास 7 करोड़ 83 लाख के करीब की संपत्ति है. इसमें एक फॉर्च्यूनर गाड़ी (कीमत 26 लाख से ऊपर), एक जीप (कीमत 8 लाख से ज्यादा) भी शामिल है. वहीं 18 लाख रुपये से ऊपर के गहनों का भी जिक्र एफिडेविट में था.
यह भी पढ़ें - बंदूक उसकी GF, माफिया स्टाइल शादी का सपना...'दिल का बुरा नहीं था' मूसेवाला
सिद्धू के पास जो जमीन-खेत थे उसकी कीमत 67 लाख 63 हजार है. चुनाव के वक्त उनके पास पांच लाख रुपये नकदी थी.
स्टेज शो, यूट्यूब से होती थी मूसेवाला की कमाई
सिद्धू स्टेज शोज से तो पैसा कमाते ही थे. साथ ही साथ वह अपने गाने यूट्यूब पर रिलीज करते थे. इससे भी उनकी अच्छी कमाई होती थी. सिद्धू ने हाल ही में मूसा गांव के बाहर आलीशान घर बनाया था.
5911 ट्रैक्टर से था खास लगाव
मर्सिडीज एएमजी 63 (कीमत करीब ढाई करोड़), रेंज रोवर, फॉर्च्यूनर, थार के साथ मूसेवाला पर और भी गाड़ियां हैं. लेकिन उनके दिल के सबसे नजदीक एचएमटी कंपनी का 5911 ट्रैक्टर था. इसी ट्रैक्टर पर मूसेवाला को अंतिम विदाई दी गई.
मौसी के पास जा रहे थे सिद्धू
29 मई को शाम पांच बजे के बाद सिद्धू पर हमला हुआ. तब वह बरनाला में अपनी बीमार मौसी से मिलने के लिए निकले थे. मूसा के पास के गांव में अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोलियां बरसाकर मार डाला था. सिद्धू को दो दर्जन से ज्यादा गोलियां मारी गई थीं.