scorecardresearch
 

गोल्डी बरार पर सस्पेंस, गैंगस्टर के वायरल इंटरव्यू से उठा भगवंत मान के दावे पर सवाल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2 दिसंबर को अहमदाबाद में कहा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टर माइंड कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है और उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा. हालांकि, अब गोल्डी बरार का इंटरव्यू वायरल हो रहा है, इसमें वह कह रहा है कि वह हिरासत में नहीं है.

Advertisement
X
गोल्डी बरार की गिरफ्तारी पर सस्पेंस
गोल्डी बरार की गिरफ्तारी पर सस्पेंस

गिरफ्तारी की खबरों के बीच गैंगस्टर गोल्डी बरार का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें गोल्डी बरार दावा कर रहा है कि वह न ही हिरासत में लिया गया है और न ही वह अमेरिका में है. दरअसल, हाल ही में खबरें आई थीं कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टर माइंड गोल्डी बरार कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. 

Advertisement

यहां तक कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2 दिसंबर को अहमदाबाद में कहा था कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टर माइंड कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है और उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा. उन्होंने दावा किया था कि वह जल्द ही पंजाब पुलिस की गिरफ्त में होगा. हालांकि, इसके बाद अब यूट्यूब पर बरार का एक पत्रकार को दिया इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें वह इन दावों को खारिज करता नजर आ रहा है. हालांकि, अभी इस तक इस इंटरव्यू की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है. 

मूसेवाला की हत्या का मास्टर माइंड है गोल्डी बरार

29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है.

Advertisement

सतिंदरजीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी बरार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है. पिछले साल, पंजाब के फरीदकोट जिले की एक अदालत ने युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में गोल्डी बरार के खिलाफ एक गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. 16 से अधिक आपराधिक मामलों में गोल्डी बरार की तलाश है. वह भारत से कनाडा भाग गया था. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था. 
 
विपक्ष ने भगवंत मान पर साधा निशाना 

गोल्डी बरार का ये इंटरव्यू वायरल होने के बाद विपक्ष भगवंत मान पर निशाना साध रही है. अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने कहा है कि भगवंत मान ने चुनावी फायदा लेने के लिए ये दावा किया है. लेकिन पंजाब की जनता और सिद्धू मुसेवाला के परिवार के साथ ये कहीं न कहीं धोखा है. बिक्रम मजीठिया नए वीडियो जारी करते हुए ये भी कहा है कि उनके पास जो सूचना है उसके मुताबिक गोल्डी बराड़ को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इससे पहले पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा ने पंजाब डीजीपी से बरार को लेकर स्पष्ट जानकारी देने की मांग की. 
 


 
 

Advertisement
Advertisement