scorecardresearch
 

'बेटा गुनहगार था, सही सजा मिली', अटारी एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर की मां का बयान

अमृतसर के अटारी गांव के पास पुलिस एनकाउंटर में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा मारा गया है. जगरूप तरनतारन जिले का रहने वाला था. उसकी मां ने कहा है कि अगर उसका बेटा सही में गुनाहगार था तो आज उसे किए की सजा मिल गई है और उस बात का मुझे कोई दुख नहीं है.

Advertisement
X
गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है.
गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अटारी बॉर्डर के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़
  • सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में वांछित था जगरूप

पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में बुधवार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो आरोपी मारे गए हैं. ये दोनों गैंगस्टर थे. इनमें एक का नाम जगरूप सिंह रूपा और दूसरे का नाम मनप्रीत मन्नू था. इन दोनों को पुलिस ने अटारी बॉर्डर के पास घेरा लिया था. यहां करीब 5-6 घंटे तक ऑपरेशन चला और पुलिस को सफलता मिली. इस घटना के बाद गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा की मां का बयान आया है. उन्होंने साफ कहा है कि बेटा गुनहगार है तो उसे अपराध की सजा मिलनी ही चाहिए थी. बेटे के मरने का पछतावा भी नहीं है.

Advertisement

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 जून को मानसा जिले के जवाहरके गांव में हत्या कर दी गई थी. सिद्धू अपनी थार जीप से दो सुरक्षा गार्डों के साथ जा रहे थे. इसी बीच, हमलावरों ने घेर लिया और मूसेवाला पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस घटना में मूसेवाला के दोनों सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे.

इस घटना में जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत का नाम भी सामने आया था. पंजाब पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने अटारी गांव में घेराबंदी की और एनकाउंटर में मार गिराया. ऑपरेशन में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. करीब 6 घंटे बाद पुलिस को सफलता मिली और दोनों को मार गिराया. इस एनकाउंटर में तीन पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं.

जगरूप सिंह रूपा तरनतारन जिले के जोड़ा गांव का रहने वाला था. उसका घर खेतों के बीच में है. पुलिस एनकाउंटर में जगरूप के मारे जाने के बाद उसकी मां की आंखों में जरा-सी भी शिकन नहीं थी. जगरूप की मां का कहना है कि अगर उसका बेटा सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गुनाहगार था तो आज उसे किए की सजा मिल गई है. उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर उसके बेटे की वजह से एक मां का बेटा इस दुनिया में नहीं रहा तो आज उसके बेटे को भी उसके किए की सजा मिल गई है. मुझे कभी इसका कोई मलाल नहीं रहेगा. जगरूप की मां का कहना है कि अगर सरकार उन्हें डेड बॉडी देगी तो वह उसका अंतिम संस्कार कर देंगी. अगर नहीं देगी तो वह सरकार से उसकी डेड बॉडी की मांग नहीं करेंगी.

जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने बताया था कि जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू गैंग के साथ उसने काम किया है. ये गैंग मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रही है.

Advertisement
Advertisement