सिक्किम से शनिवार शाम एक बड़ा हादसा सामने आया है. रानीपूल में एक कार्यक्रम के दौरान एक मिल्क टैंकर ने तीन कारों में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. टैंकर की चपेट में कई लोग आ गए.
कैसे हुआ हादसा
शाम करीब 7.13 बजे सिक्किम के रानीपूल में मेले में तंबोला खेल के दौरान एक दुखद हादसा हो गया. हादसे का प्राथमिक कारण दूध वैन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. रानीपूल मेला टैंकर दुर्घटना अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 17 को सीआरएच मणिपाल में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा डराने वाला नजारा
घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वह काफी डराने वाला है. इसमें देख रहा है कि, कैसे तेज रफ्तार टैंकर को टक्कर मारकर तेजी से उन्हें मेला परिसर में लोगों की भीड़ के बीच धकेल देता है. जिस वक्त यह हादसा हुआ लोग एकजुट थे और तंबोला खेल रहे थे.
तंबोला खेल रहे थे लोग, आ गई मौत
बता दें की रानीपुर का टाटा मैदान लोगों से गुलजार है और उस मैदान में मेला का आयोजन है. मेले में लोग तंबोला खेल में भाग ले रहे थे. मेले के दौरान अचानक सिक्किम मिल्क यूनियन की गाड़ी ने मेला परिसर में दो-चार कारों को टक्कर मार दी और सीधे मेला परिसर में घुस गयी. हादसे के वक्त मेला मैदान लोगों से भरा हुआ था क्योंकि वहां तंबोला खेल चल रहा था. दूध के टैंकर पर साइड में सिक्किम मिल्क यूनियन का लेबल लगा हुआ था.
30 लोगों को आईं गंभीर चोटें
नतीजा ये हुआ कि कई लोग कार के नीचे कुचल गए और घायल होकर सड़क पर पड़े रहे. इस वीभत्स हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से 30 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया है. इनमें से कई लोगों की मृत्यु का खतरा बना हुआ था और उनकी हालत गंभीर है. घायलों को सिक्किम पुलिस प्रबंधन सहित क्षेत्र के लोगों ने रानीपुर अस्पताल पहुंचाया. चीख-पुकार और कराह के बीच वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. इस दौरान काफी देर तक लोग अपनों को खोजते रहे.