scorecardresearch
 

सिक्किम CM की पत्नी कृष्णा कुमारी राय ने शपथ के अगले दिन विधायकी से दिया इस्तीफा, बताया ये कारण

पत्नी के इस्तीफे पर प्रेम कुमार तमांग ने कहा,'मैं मेरे प्रिय और सम्मानित लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी ने पार्टी के सर्वसम्मत निर्णय के अनुरूप अपनी सीट खाली कर दी है. यह काम उन्होंने पार्टी के कल्याण और उद्देश्यों को प्राथमिकता देते हुए किया है.'

Advertisement
X
Krishna Kumari Rai
Krishna Kumari Rai

सिक्किम विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल करने वाले मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के सामने नई मुसीबत खड़ी होती नजर आ रही है. उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय ने शपथ ग्रहण के अगले ही दिन विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कृष्णा कुमारी राय ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार बिमल राय को हराकर नामची-सिंघीथांग सीट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

विधानसभा सचिव ललित कुमार गुरुंग ने बताया कि स्पीकर एम एन शेरपा ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की नेता कृष्णा कुमारी राय का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. बता दें कि सीएम इस समय अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं. 

पार्टी के फैसले पर दिया इस्तीफा!

पत्नी के इस्तीफे पर प्रेम कुमार तमांग ने कहा,'मैं मेरे प्रिय और सम्मानित लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी ने पार्टी के सर्वसम्मत निर्णय के अनुरूप अपनी सीट खाली कर दी है. यह काम उन्होंने पार्टी के कल्याण और उद्देश्यों को प्राथमिकता देते हुए किया है.'

अनुरोध करने पर लड़ा था चुनाव

सीएम तमांग ने कहा,'यह ध्यान रखना जरूरी है कि एसकेएम पार्टी की संसदीय समिति के अनुरोध पर कृष्णा कुमारी राय ने चुनाव लड़ा था. पार्टी की तरफ से अध्यक्ष के रूप में मैं उनके समर्पण और अटूट समर्थन के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.'

Advertisement

लोगों की जरूरतों को करेंगे पूरा

एसकेएम प्रमुख ने कहा कि पार्टी सिक्किम के लोगों की सेवा करने के लिए वास्तविक और समर्पित पदाधिकारियों को अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. नामची-सिंघीथांग निर्वाचन क्षेत्र के मामले में भी निवासियों को एक समर्पित और वास्तविक विधायक मिलेगा जो उनके हितों की सेवा करेगा.' सीएम ने कहा,'मैडम कृष्णा राय और मैं आपकी जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह से शामिल रहेंगे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement