scorecardresearch
 

सिक्किम की आपदा से बंगाल में कहर, तीस्ता नदी से 30 से ज्यादा शव बरामद

सिक्किम में आई बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं बंगाल में तीस्ता नदी से 30 से अधिक शव बरामद किए गए हैं. ये शव सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार से बरामद किए गए हैं. इनमें से पश्चिम बंगाल सरकार पहले ही 28 अप्राकृतिक मौत के मामले दर्ज कर चुकी है.

Advertisement
X
सिक्किम में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है
सिक्किम में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है

सिक्किम में आई बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं  बंगाल में तीस्ता नदी से 30 से अधिक शव बरामद किए गए हैं. ये शव सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार से बरामद किए गए हैं. इनमें से पश्चिम बंगाल सरकार पहले ही 28 अप्राकृतिक मौत के मामले दर्ज कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक इनमें से 3 शवों की पहचान सेना के जवानों के रूप में हुई है. ये सिक्किम के बोड्रुंग से लापता हुए सेना के 22 जवानों में से हो सकते हैं. बता दें कि उत्तरी सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में बह गया सेना का एक जवान इलाके से 15 किलोमीटर नीचे जीवित पाया गया है.

Advertisement

दरअसल, 4 अक्टूबर को ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड (GLOF) के कारण झील में जल स्तर तेजी से बढ़ गया. इससे मंगन, गंगटोक, पाकयोंग और नामची जिलों में भारी नुकसान हुआ है. साथ ही चुंगथांग बांध से पानी छोड़ा गया और तीस्ता नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था.

सिक्किम में अचानक आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी है. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SSDMA) ने एक बुलेटिन में बताया कि अब तक 2,011 लोगों को बचाया गया है. जबकि आपदा से 22,034 लोग प्रभावित हुए हैं. पाठक ने कहा कि सेना की 27वीं माउंटेन डिवीजन के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उत्तरी सिक्किम के लाचेन, लाचुंग और आसपास के क्षेत्रों में फंसे पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित हैं. अनुमान के मुताबिक, विदेशी समेत 3,000 से ज्यादा पर्यटक सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा है और जरूरी मदद मांगी है. बाढ़ की वजह से सिक्किम में 11 पुल ढह गए हैं. सिर्फ मंगन जिले में ही 8 पुल बह गए हैं. नामची में दो और गंगटोक में एक पुल बह गया है. चार प्रभावित जिलों में पानी की पाइपलाइन, सीवेज लाइनें और 277 घर, दोनों कच्चे और कंक्रीट नष्ट हो गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement