सिक्किम में बारिश के बाद आई बाढ़ को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. सीएम ने कहा, बाढ़ से सिक्कम के साथ साथ पश्चिम बंगाल का दार्जीलिंग और कलिमपोंग एरिया भी प्रभावित हुआ. बंगाल का चिकन नेक एरिया भी प्रभावित हुआ है. जिस दिन से बाढ़ आई है. उस दिन से मैं दिन रात काम कर रही हूं. मैंने 25 करोड़ रूपए भी दिए हैं GTA के लिए .
सीएम ममता ने कहा, हम तो सिक्कम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार दार्जिलिंग और कलिमपोंग के साथ भेदभाव कर रही है, जबकि लोग हमारे यहां भी मरे हैं. हम भिखारी नहीं है, पर हमें भी उतनी ही मदद की जरूरत है जितनी सिक्कम को. आपदा के समय एक समान व्यवहार किया जाए और कोई भेदभाव न किया जाए.
ममता बनर्जी ने कहा, मंत्रियों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भेजा गया है और टीमें अभी भी मौके पर हैं. हमने सेना अधिकारियों और सिक्किम सरकार की हर तरह से मदद की है और करेंगे, और सिक्किम के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. लेकिन मैं दार्जिलिंग, कलिमपोंग और उत्तरी बंगाल के हमारे प्रभावित लोगों के खिलाफ केंद्रीय भेदभाव से स्तब्ध हूं. हम भिखारी नहीं हैं और हम निश्चित रूप से सिक्किम के पक्ष में हैं, लेकिन हम आपदा प्रबंधन में केंद्रीय सहायता से संबंधित मामलों में उपचार की समानता और गैर-भेदभाव चाहते हैं.