सिक्किम (Sikkim) में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सिक्किम में नाथू ला-गंगटोक रोड पर सेना की एक गाड़ी के खाई में गिरने की वजह चार जवानों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा भारत-चीन बॉर्डर के पास गंगटोक के सोमगो लेक और नाथुला को जोड़ने वाली न्यू जवाहर लाल नेहरू रोड (Road Accident) पर हुआ.
समाचार एजेंसी पीटीआई को सेना अधिकारी ने बताया कि कुमाऊं रेजीमेंट के छह जवान गंगटोक की ओर जा रहे थे, तभी वाहन चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और यह 600 फीट खाई में गिर गया, जिससे चालक और दो अन्य जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी क्लिक करें --- दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस सुरंग के अंदर पटरी से उतरी, ऐसे हुआ हादसा
खराब मौसम के बीच दुर्गम इलाके में सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान चलाया गया और बचे तीन लोगों को गंगटोक स्थित एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थानांतरित कर दिया गया.