scorecardresearch
 

सिंगापुर ने जताई आशंका, डेल्टा की तुलना में कई गुना बड़ी होगी ओमिक्रॉन की लहर

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कहा कि ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण की लहर, डेल्टा वैरिएंट की लहर से कई गुना बड़ी हो सकती है. हालांकि, डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन वैरिएंट कम घातक है.

Advertisement
X
कोरोना से बचने के लिए सिंगापुर में और सख्त होंगे नियम
कोरोना से बचने के लिए सिंगापुर में और सख्त होंगे नियम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर दो से तीन दिनों में मामले दोगुने होने की संभावना
  • ओमिक्रॉन वैरिएंट, डेल्टा की तुलना में कम घातक
  • अभी तक किसी को भी आईसीयू देखभाल की ज़रूरत नहीं पड़ी

दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार ने सभी की नींदें उड़ा रखी हैं. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सोमवार को संसद में कहा कि सिंगापुर में ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण की लहर, डेल्टा वैरिएंट की लहर से कई गुना बड़ी हो सकती है. 

Advertisement

2-3 दिनों में मामले दोगुने हो सकते हैं

एक सांसद के एक सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर दो से तीन दिनों में मामले दोगुने होने की संभावना है. उन्होंने कहा, 'अगर डेल्टा वैरिएंट एक दिन में 3,000 लोगों को संक्रमित करता है, तो ओमिक्रॉन शायद एक दिन में 10,000 से 15,000 या फिर इससे भी ज़्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है. इसलिए जब मामले तेजी से बढ़ने लगेंगे, तो कुछ ही हफ़्तों में एक दिन में 3,000 ओमिक्रॉन मामले सामने आ सकते हैं.'

डेल्टा की तुलना में कम घातक है ओमिक्रॉन

उन्होंने वैश्विक अध्ययनों का हवाला देते हुए ये भी कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट, डेल्टा की तुलना में कम घातक है. बहुत कम संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है और कम ही लोगों को इमरजेंसी केयर की ज़रूरत पड़ रही है.

Advertisement

सिंगापुर में ओमिक्रॉन के अब तक 4,322 केस दर्ज

उन्होंने यह भी बताया कि सिंगापुर में ओमिक्रॉन के अब तक 4,322 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 308 लोगों की उम्र 60 साल या उससे ज़्यादा है. इनमें से 8 को ऑक्सीजन सप्लीमेंट की जरूरत पड़ी और सभी की ऑक्सीजन को थोड़े ही दिनों में हटा दिया गया. अभी तक किसी को भी आईसीयू देखभाल की ज़रूरत नहीं पड़ी.

उन्होंने कहा कि कोविड -19 से बचने के सभी नियमों को और सख्त किया जाएगा. उम्मीद है कि वर्तमान में सुरक्षित प्रबंधन उपायों की मदद से हम इस लहर का सामना कर पाएंगे.

सिंगापुर में रविवार को कोरोना के 845 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें 587 लोग बाहर से आए थे. इससे महामारी के शुरुआत से यहां कोरोना के मामले 285,647 हो गए. फिलहाल कोरोना से अब तक यहां एक मौत हुई है और इससे यहां मरने वालों की संख्या 838 हो गई है. वहीं, यहां ओमिक्रॉन के 327 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 218 बाहर से आए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement