scorecardresearch
 

Bappi Lahiri death: राष्ट्रपति कोविंद से PM मोदी और अडानी से युवराज तक, बप्पी दा को देश ने दी श्रद्धांजलि

बप्पी लाहिड़ी के निधन पर पीएम मोदी ने लिखा कि आने वाली पीढ़ियां उनके कामों को याद रखेंगी. वहीं, क्रिकेटर युवराज सिंह ने लिखा कि बप्पी दा को हर उम्र के लोग पसंद करते थे.

Advertisement
X
बप्पी लाहिड़ी के निधन पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने इस फोटो को भी पोस्ट किया.
बप्पी लाहिड़ी के निधन पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने इस फोटो को भी पोस्ट किया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ममता बनर्जी ने बताया बंगाल की प्रतिभा
  • गौतम अडानी बोले- आपकी यादें हमारे साथ रहेंगी

Bappi Lahiri Death: मशहूर गायक और संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी का 69 वर्ष की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन था. उनके निधन पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, क्रिकेटर विराट कोहली और युवराज सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी. उनके लिए लिखी गई पोस्ट में लोगों ने उनके सदाबहार गाने 'कभी अलविदा न कहना' और 'डिस्को डांसर' को याद किया. इन सब के बीच में बिजनेसमैन गौतम अडानी ने बप्पी दा को अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'बप्पी लाहिड़ी बेजोड़ संगीतकार और गायक थे. उनके गानों को भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली. उनकी अलग-अलग धुनें युवाओं तो मंत्रमुग्ध कर देती थीं. लोग भाव के साथ उन्हें सुनते थे. उनके यादगार गीत लंबे समय तक श्रोताओं को खुश करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनायें.'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट, 'किया बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सभी को समेटे हुए था. खूबसूरती से अलग-अलग भावनाओं को व्यक्त करता था. आने वाली पीढ़ियों उनके कामों से उन्हें याद करेंगी. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ॐ शान्ति'.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, 'प्रख्यात गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन भारतीय संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनायें उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति!'

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, 'महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शान्ति'.
 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा, 'महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. हमारे उत्तर बंगाल का एक लड़का, जिसने अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर पूरे देश में प्रसिद्धि हासिल की और सफलता तक पहुंचा. बप्पी लाहिड़ी ने अपने संगीत योगदान से हमें गौरवान्वित किया.'

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, 'लोकप्रिय संगीतकार और महान गायक बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्हें उनके प्रतिष्ठित गायन के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शान्ति'.

Advertisement

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, 'संगीत आइकन बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने 1980 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनका संगीत आज भी लोकप्रिय है. उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उनकी आत्मा को सद्गति मिले. ॐ शान्ति'.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट किया, 'महान संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. उन्होंने डिस्को से भारत का परिचय कराया और भारतीय संगीत में क्रांति ला दी. उनका संगीत हमेशा हमारे दिलों में रहेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ॐ शांति!'

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने ट्वीट किया, 'प्रख्यात गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ीजी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उन्हें पीढ़ियों तक उनकी महान संगीत यात्रा के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ॐ शान्ति'.

भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडानी ने लिखा, 'चलते चलते, मेरे ये गीत याद रखना. कभी अलविदा ना कहना. रोते हंसते बस यूंही तुम गुनगुनाते रहना, कभी अलविदा ना कहना. बप्पी दा, आलोकेश दा, आपके गाने और आपकी याद हमेशा हमारे साथ रहेगी. आपने अपना जीवन अपनी शर्तों पर जिया. ॐ शांति!'

Advertisement

अभिनेता अजय देवगन ने कहा कि बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे, लेकिन, उनके संगीत में एक धार थी. उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की. ॐ शान्ति दादा, आप हमेशा यादों में रहेंगे'

विराट कोहली ने लिखा, 'भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के आइकन बप्पी लाहिड़ी आप बहुत याद आएंगे. भगवान आपकी आत्म को शांति दे.

क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि बप्पी लाहिड़ी जी के निधन की दुखद खबर सुनी. उन्हें मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत रचनाओं के लिए याद किया जाएगा. बप्पी लाहिड़ी को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. परिवार को मेरी तरफ से संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

Advertisement
Advertisement