scorecardresearch
 

'क्या मौत का ये खेल स्वीकार...', स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पूछा बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा पर सवाल

बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान भारी हिंसा हुई थी. कहीं लोग बैलेट लेकर भाग गए. तो कहीं बम फेंके गए और बमबारी हुई. इसके बाद सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इतनी हिंसा के बाद भी क्या राहुल गांधी को मौत का यह खेल स्वीकार है.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसक झड़पों के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की कड़ी आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला. स्मृति ने सवाल पूछा कि क्या उन्हें ऐसी घटनाएं स्वीकार्य लगती हैं, क्योंकि उनकी पार्टी ने हाल ही में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी एकता की बात कही है.

Advertisement

भोपाल में स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस तरह से लोग पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में लोकतंत्र की हत्या देख रहे हैं, कांग्रेस उसी टीएमसी से हाथ मिला रही है. क्या गांधी परिवार के लिए उनसे हाथ मिलाना पसंद है जो पश्चिम बंगाल में तबाही मचा रहे हैं? क्या राहुल गांधी को मौत का यह खेल स्वीकार है?'

उन्होंने कहा कि बंगाल के पंचायत चुनावों में हुई हिंसा में कम से कम 20 लोग मारे गए, जबकि कई घायल हो गए. मारे गए लोगों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 12 सदस्य, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के 2 सदस्य और भाजपा और कांग्रेस के तीन-तीन कार्यकर्ता शामिल थे. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर 24 परगना और मालदा सहित कई जिलों में भारी हिंसा देखी गई और इन जिलों के कई गांवों में मतपेटियों को तोड़ दिया गया और प्रतिद्वंद्वियों पर बम फेंके गए.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद सियासी घमासान के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. शनिवार को, पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी. इसमें कहा गया कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया है और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कल्पना से परे हैं.

वहीं, कांग्रेस ने भी राज्य में हिंसा के लिए सत्तारूढ़ ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला.पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में स्थिति बहुत तनावपूर्ण और प्रतिकूल है... मैं सीएम ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि आप किस तरह का लोकतंत्र चाहते हैं? आपके हाथ खून से भरे हुए हैं.

हालांकि सत्तारूढ़ टीएमसी ने विपक्ष पर पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा कराने का आरोप लगाया. पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा राज्यपाल (सीवी आनंद बोस) और मीडिया की मदद से एक कहानी गढ़ी जा रही है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव हमेशा हिंसक होते हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement