scorecardresearch
 

'गांधी परिवार के खिलाफ बोलती हूं, इसलिए बेटी को बनाया निशाना', गोवा BAR विवाद पर बोलीं स्मृति ईरानी

कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस कर गोवा रेस्टोरेंट एंड बार के मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सफाई मांगी थी. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा- मेरी बेटी कॉलेज की स्टूडेंट है और वो कोई बार नहीं चलाती है. उस पर निशाना इसलिए साधा जा रहा है क्योंकि उसकी मां गांधी परिवार के खिलाफ बोलती है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की बेटी पर लगाए थे आरोप
  • स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेटी पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि कांग्रेस के दो सीनियर नेताओं ने एक 18 साल की लड़की पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. उस लड़की का दोष यह है कि उसकी मां स्मृति ईरानी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने गोवा में बार को लेकर बेटी पर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि उस लड़की का दोष यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा. वो 18 साल की लड़की जो कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ती है, उसका दोष यह है कि उसकी मां ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी की 5,000 करोड़ की लूट के ऊपर प्रेसवार्ता की. 

कोर्ट के जरिए मांगूंगी जवाब: ईरानी 

ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हंसते हुए कहा कि मैं सोनिया राहुल के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हूं. कहा गया कि मुझसे इस आरोप पर जवाब मांगा जाए, मैं जवाब मांगूगी और कोर्ट के जरिए मागूंगी. ईरानी ने कहा कि कांग्रेस 2024 में राहुल को एक बार फिर अमेठी भेजे, मैं वादा करती हूं कि मैं फिर से राहुल गांधी को धूल चटाऊंगी. 

Advertisement

ईरानी ने शनिवार को पीसी में कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया, वो राजनीति में नहीं है और एक साधारण कॉलेज स्टूडेंट के रूप में अपना जीवन बिता रही है. ईरानी ने कहा कि पवन खेड़ा ने कहा कि मेरी बेटी को कारण बताओ नोटिस दिया गया और अपने हाथ में 2 कागज दिखाए. मैं आज पूछना चाहती हूं कि इन कागजों में मेरी बेटी का नाम कहां है? ईरानी ने कहा कि जयराम रमेश ने कहा कि वो RTI के आधार पर मेरी बेटी पर आरोप मढ़ रहे हैं. मैं जयराम रमेश से पूछती हूं कि क्या RTI की उस एप्पलीकेशन में मेरी बेटी का नाम है, क्या उसके जवाब में मेरी बेटी का नाम है?  

ये है पूरा मामला 

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के गोवा में बार चलाती हैं और उन्होंने 13 महीने पहले मरे हुए एक शख्स के नाम पर फर्जी लाइसेंस हासिल किया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गोवा में कानून एक व्यक्ति को एक लाइसेंस की अनुमति देता है. इसे "तुलसी संस्कारी बार", बल्कि "सिली सोल बार" कहा जाता है. इस रेस्टोरेंट में एक नाम के तहत दो लाइसेंस हैं. इसके पास एक रेस्टोरेंट नीति के तहत लाइसेंस भी नहीं है. जिस अधिकारी ने लाइसेंसधारियों को नोटिस दिया था, उसका तबादला किया जा रहा है. 

Advertisement

कांग्रेस ने स्मृति ईरानी से मांगा था जवाब 

पवन खेड़ा ने स्मृति ईरानी से इस मामले में जवाब देने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड केस में सवाल पूछती हैं, लेकिन सिली सोल बार के बारे में कोई जवाब नहीं देती हैं. गोवा के इस अवैध बार को नोटिस भेजने का साहस दिखाने वाले आबकारी कमिश्नर की आज तलाश की जा रही है. स्मृति ईरानी, पीएम की सबसे पसंदीदा भी हैं, लेकिन उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए.
 

 

Advertisement
Advertisement