मोदी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार संपन्न हो गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पास अब सिर्फ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय रह गया है. उनसे कपड़ा मंत्रालय वापस ले लिया गया है. कई बड़े मंत्रियों के इस्तीफे के बीच ये भी एक बड़ा फेरबदल माना जा रहा है.
स्मृति को बाल विकास- पीयूष को कपड़ा मंत्रालय
जानकारी मिली है कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय पर काफी जोर दिया जाएगा. ऐसे में स्मृति ईरानी को अब सिर्फ एक ही मंत्रालय संभालना होगा. वहीं दूसरी तरफ पीयूष गोयल को अब कपड़ा मंत्रालय दे दिया गया है. इसके अलावा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भी पीयूष गोयल ही संभालने जा रहे हैं. इससे पहले वे बतौर रेल मंत्री काम कर रहे थे. लेकिन अब उनके मंत्रालय में भी बड़ा फेरबदल कर दिया गया है.
ऐसे में पीएम मोदी के इस नए मंत्रिमंडल में कई अहम फेरबदल देखने को मिल गए हैं. कई नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है तो वहीं कई वरिष्ठ मंत्रियों की छुट्टी भी कर दी गई है. रविशंकर प्रसाद से लेकर प्रकाश जावड़ेकर तक कई ऐसे अनुभवी मंत्री रहे हैं, जिन्हें अब कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. वहीं स्मृति और पीयूष को कैबिनेट में रखा जरूर गया है, लेकिन उनके मंत्रालय में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है.
कई बार बदले गए स्मृति-पीयूष के मंत्रालय
जानकारी के लिए बता दें कि स्मृति ईरानी ने इससे पहले शिक्षा मंत्रालय भी संभाल रखा है और उन्हें कुछ समय के लिए IT मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गई थी. बाद में 2019 लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें कपड़ा मंत्रालय दिया गया था. लेकिन अब इस कैबिनेट विस्तार में स्मृति से ये अहम मंत्रालय छिन गया है. अब वे सिर्फ बतौर महिला एवं बाल विकास मंत्री काम करेंगी.
क्लिक करें- 'नया कुर्ता-पायजामा संभालकर रखिए', मोदी कैबिनेट में सुशील मोदी को नहीं मिली जगह तो तेज प्रताप ने कसा तंज
पीयूष गोयल की बात करें तो उन्होंने भी मोदी सरकार में कई अहम पद संभाल रखे हैं. उनके पास भी काफी अनुभव है. एक वक्त उन्हें देश का वित्त मंत्री भी बनाया गया था. बतौर उर्जा मंत्री भी पीएम मोदी ने कई मौकों पर उनके काम की तारीफ की थी. अब कुछ समय से वे बतौर रेल मंत्री काम कर रहे थे. लेकिन अब इस मंत्रालय की जगह उन्हें कपड़ा मंत्रालय दे दिया गया है. इसके अलावा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भी वहीं देखने वाले हैं. ऐसे में उन्हें दो बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं, लेकिन एक अहम मंत्रालय भी वापस लिया गया है.