scorecardresearch
 

'कभी NDA में 44 दल थे, क्या वे भी भेड़ियों का झुंड थे?' कांग्रेस नेता का स्मृति ईरानी से सवाल

स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों की बैठक को भेड़ियों को झुंड बताते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वे शेर का शिकार नहीं कर सकते. अब इस पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूछा है कि कभी एनडीए में 44 दल थे, क्या वे भी भेड़ियों का झुंड थे?

Advertisement
X
स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता ने पूछा सवाल (फाइल फोटो)
स्मृति ईरानी से कांग्रेस नेता ने पूछा सवाल (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा विपक्षी दलों को भेड़ियों का झुंड बताने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी जानवरों की राजनीति का सहारा ले रही है. उन्होंने स्मृति ईरानी से पूछा कि एक समय एनडीए में 44 पार्टियां थीं क्या वह हमारे खिलाफ भेड़ियों का झुंड था? 

Advertisement

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने स्मृति ईरानी को नसीहत देते हुए कहा कि स्मृति ईरानी को भाषणों की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने पटना में विपक्षी दलों की मीटिंग पर तंज कसते हुए कहा था अंग्रेजी में एक कहावत है कि भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे शेर का शिकार नहीं कर सकते. ईरानी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों का टारगेट पीएम मोदी नहीं, बल्कि देश की जनता और सरकारी खजाना था. इंदौर में महिलाओं के एक कार्यक्रम में बोलते हुए स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों को लेकर ये टिप्पणी की थी.  

इमरजेंसी के बाद भी चुनाव जीते: कांग्रेस  

वहीं गृह मंत्री अमित शाह के इमरजेंसी को लेकर किए गए ट्वीट पर तिवारी ने कहा कि बीजेपी विपक्षी एकता से परेशान है. कांग्रेस ने 1975 में आपातकाल लगाया लेकिन लगातार चुनाव जीते. आज के अघोषित आपातकाल के विपरीत यह घोषित आपातकाल था.  

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने दावा किया कि वहां विपक्षी दलों का जमावड़ा हुआ है, लेकिन इसका निशाना मोदी नहीं, बल्कि आप (जनता) और भारत का खजाना है. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दलों के बीच गहरे मतभेद मौजूद हैं. विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो अपना घर भी नहीं संभाल सकते, वो हिंदुस्तान क्या संभालेंगे?  

पटना में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैर छूने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए ईरानी ने कहा, "हममें से जो लोग संसद में हैं वे जानते हैं कि बनर्जी ने यादव को एक भ्रष्ट नेता बताया था.   

राहुल, महबूबा और फारूक पर साधा निशाना 

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा. ईरानी ने पूछा, "पटना में इन पार्टियों के बीच बहुत अच्छा सौहार्द था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी. आज मैं विनम्रतापूर्वक गांधी परिवार से पूछना चाहती हूं कि वे भारत के साथ हैं या धारा 370 के साथ?"   

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का जिक्र करते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विपक्षी दलों से पूछा कि क्या वे भगवान राम के साथ हैं या उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अदालत में भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हुए हलफनामा दाखिल किया है.  

Advertisement

लालू यादव ने उड़ाया राहुल गांधी का मजाक: ईरानी 

लालू प्रसाद यादव की राहुल गांधी को जल्द शादी करने की सलाह का जिक्र करते हुए ईरानी ने कहा, ''लालू प्रसाद यादव ने विपक्ष की बैठक में गांधी परिवार के उत्तराधिकारी का मजाक उड़ाया है. इससे पता चलता है कि विपक्ष के पास कोई ठोस राष्ट्रीय, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे नहीं हैं.''  

 

Advertisement
Advertisement