scorecardresearch
 

बंगाल: हमले की साजिश रच रहे थे तस्कर, BSF ने बड़ी मात्रा में देसी बम किया जब्त

बीएसएफ ने शनिवार को हमले की साजिश को नाकाम कर दिया. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नीमतीता सीमा चौकी के इलाके में  स्थानीय  पुलिस के साथ मिलकर 30 देसी बम जलाधि पूर गांव से ढूंढ निकाले.

Advertisement
X
बीएसएफ के जवान
बीएसएफ के जवान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BSF ने बड़ी मात्रा में देसी बम किया जब्त
  • बीएसएफ के खुफिया विभाग को मिली थी जानकारी

बीएसएफ ने शनिवार को हमले की साजिश को नाकाम कर दिया. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नीमतीता सीमा चौकी के इलाके में  स्थानीय  पुलिस के साथ मिलकर 30 देसी बम जलाधि पूर गांव से ढूंढ निकाले. दरअसल, बीएसएफ के खुफिया विभाग को जानकारी मिली थी कि 30 देसी बम जलाधि पूर लीची बागान में किसी संदिग्ध जगह पर छिपाए गए हैं. 

Advertisement

इसका इस्तेमाल जबरन तस्करी करने के लिए बीएसएफ के जवानों के खिलाफ किया जा सकता है. यह  जानकारी कंपनी कमांडर को जैसे ही मिली, उन्होंने एक स्पेशल टीम का गठन किया. इस पार्टी में समशेरगंज पुलिस की टीम को भी शामिल किया गया. संयुक्त अभियान में पार्टी ने रात 12 से दो बजे तक पूरे इलाके में गहन तलाशी कर 30 देसी बम बरामद किए गए. 

बीएसएफ ने बताया कि जब्त किए गए देसी बम को सही और सुरक्षित जगह ले जाकर उन्हें पुलिस बम डिस्पोजल टीम द्वारा डिस्पोज कर दिया जाएगा. 78 बटालियन के कार्यवाह कमांडिंग ऑफिसर विश्वबंधु ने बताया कि उनकी वाहिनी का यह इलाका ड्यूटी के हिसाब से बहुत खतरनाक रहा है. 

यहां पर तस्कर जबरन तस्करी करने के लिए जवान के ऊपर धारदार हथियार, पत्थर, डंडे और देसी बम का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हमारी बटालियन की खुफिया टीम ने किसी अनहोनी से पहले ही तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. उन्होंने यह भी साफ शब्दों में कहा की वे अपने इलाके में किसी भी प्रकार की तस्करी होने नही देंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement