हैदराबाद के ECIL में ESMD कंपनी की कैंटीन में परोसी गई दाल में सांप निकलने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी में शुक्रवार दोपहर करीब 1000 कर्मचारियों को खाना परोसा गया था. इनमें से एक कर्मचारी की प्लेट में जो दाल परोसी गई थी, उसमें मरा हुआ सांप निकला. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को EVM मशीन बनाने वाली ईएसएमडी कंपनी के एक कर्मचारी को परोसी गई दाल में मरा हुआ सांप निकला. इस घटना को लेकर कर्मचारियों ने चिंता जताई, हालांकि इस मामले को प्रबंधन ने सुलझा दिया. लेकिन खाने में सांप निकलने लोगों ने फोटो क्लिक करने के साथ ही वीडियो बना लिया. इस घटना का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए कंपनी के बाहर एकत्र हो गए. गनीमत रही कि खाना खाने के बाद कोई भी कर्मचारी बीमार नहीं हुआ. इतना ही नहीं, घटना के संबंध में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
इससे पहले बिहार के अररिया में एक स्कूल से मिड डे मील में सांप निकलने का मामला सामने आया था. खाने में जब सांप दिखा, तब तक कई बच्चे खाना खा चुके थे. इसके बाद तुरंत स्कूल में एंबुलेंस बुलाई गई. कई बच्चों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. इस घटना से आक्रोशित इलाके के लोगों ने स्कूल में हमला कर दिया था. स्कूल के टीचर्स ने लोगों से बचने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया था. फारबिसगंज के सब डिविजनल ऑफिसर (SDO) सुरेंद्र कुमार अलबेला ने कहा था कि मिड डे मील में मरा हुआ सांप निकलना गंभीर मामला है. प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. इसके लिए एक टीम बनाई जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.