Youtuber एल्विश यादव विवादों में फंस गए हैं. दरअसल, नोएडा में होने वाली रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने में एल्विश का नाम लिया जा रहा है. पुलिस ने पांच आरोपियों को सांप और जहर के साथ गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया. इसके बाद पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नोएडा में होने वाली रेव पार्टी में जहरीले सांपों की सप्लाई की जाती थी. इसकी जानकारी होने पर पुलिस टीम ने छापा मारा तो पांच आरोपियों को मौके से पकड़ लिया. उनके पास से कई जहरीले सांप और सांप का जहर मिला है. आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया. इसके बाद पुलिस ने एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ेंः नशे के सौदागर, रेव पार्टी और सांप का जहर...Big Boss ओटीटी विनर एल्विश यादव को लेकर क्या-क्या हुए खुलासे
शिकायत के आधार पर ड्रग्स डिपार्टमेंट के अलावा वन विभाग और नोएडा पुलिस की टीम ने ये छापेमारी की थी. छापा मारकर पुलिस ने राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह मामला वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है. एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप है. दर्ज एफआईआर के मुताबिक रेव पार्टी में न सिर्फ सांपों के जहर का इस्तेमाल होता था, बल्कि विदेशी लड़कियां भी बुलाई जाती थीं.
पुलिस ने पांच आरोपियों के पास से जो सांप बरामद किए हैं, उनकी खरीद-फरोख्त प्रतिबंधित है. ऐसे में एल्विश पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वो गैर जमानती हैं.गिरफ्तार आरोपियों ने जो भी कुछ बताया है, अगर वो सही साबित हुआ तो एल्विश की गिरफ्तारी तय है.
एल्विश यादव की तलाश में जुटी तीन राज्यों की पुलिस
Dcp विशाल पांडे ने बताया कि शिकायत के मुताबिक एल्विश यादव ने मुखबिर को राहुल का नंबर दिया था. राहुल एक संंपेरा है. पुलिस को मौके से 20ml जहर मिला है. कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस एल्विश से संपर्क नहीं कर पा रही है. नोएडा पुलिस एल्विश की तलाश में है. तीन राज्यों में पुलिस टीम को लगाया गया है. जो जहर बरामद हुआ है, उसे जांच के लिए FSL लैब भेजा जाएगा.
मेनका गांधी ने कहा- वह सरगना है, उसे जेल होनी चाहिए
इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हमें पता चला था कि प्रभावशाली व्यक्ति एल्विश यादव इस तरह के कामों को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसा करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की जरूरत है. वह सरगना है. सांपों को जंगलों से पकड़कर मार दिया जाता है. सांप लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में हैं. इस तरह का अपराध करने वालों के लिए कानून के तहत सात साल की जेल है, जो उन सभी को मिलनी चाहिए. बता दें कि मेनका गांधी पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की प्रमुख हैं.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने क्या कहा?
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि यूट्यूबर एल्विश यादव पर FIR हुई है. आरोप है कि एल्विश यादव ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है. इस आदमी को हरियाणा के सीएम मंच से प्रमोट करते हैं. एक तरफ साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है. इसके वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिप्पणियां मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी. वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं.
एल्विश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर दी सफाई
वहीं एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मामले को लेकर एक पोस्ट लिखा है. इसमें लिखा है कि जितने भी आरोप हैं बेबुनियाद हैं. सारे आरोप FAKE हैं. एक प्रतिशत भी सच्चाई नहीं है आरोपों में. मेरा नाम खराब न करें. UP POLICE के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. अगर मेरे खिलाफ एक परसेंट भी आरोप साबित हुए तो मैं जिम्मेदारी लूंगा.