scorecardresearch
 

हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश के आसार, दिल्ली में भी लुढ़केगा पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई है. हिमाचल के अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी हो सकती है. विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में भी कोल्ड-वे से ठंडक बढ़ सकती है.

Advertisement
X
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार. (फाइल फोटो)
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार. (फाइल फोटो)

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है, जबकि मैदानी इलाके पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कोल्ड-वे चलने का अनुमान है. साथ ही दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं.

Advertisement

IMD के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का पूर्वानुमान जताया. निचले ट्रोपोस्फीयर स्तर पर पूर्वी अफगानिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में बनने वाला ये विक्षोभ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं जो उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा. जिसकी वजह से एक हफ्ते में दो-दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी राज्यों में बर्फबारी होगी.

दिल्ली में भी बारिश के आसार

मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में 4 से 7 जनवरी तक बर्फबारी और 5 और 6 जनवरी को भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल के अलावा अलग-अलग इलाकों खासकर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की उम्मीद है. साथ ही दिल्ली समेत उत्तरी मैदानी इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावनाएं हैं.

Advertisement

'और गिरेगा पारा'

वहीं, पूरे भारत में तापमान में  भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के इलाकों में तापमान 0°C से नीचे दर्ज किया गया है, जबकि मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान, 3.5°C, पश्चिम राजस्थान के उत्तरलाई में दर्ज किया गया. विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे नीचे गिरेगा.

वहीं, नए साल पर दिल्ली में ठंड का दिन रहा और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य सीमा के अंदर है.

आईएमडी ने यह भी कहा कि जनवरी से मार्च के दौरान उत्तर भारत में बारिश सामान्य से कम रहने की संभावना है जो लंबी अवधि के औसत (एलपीए) के 86 प्रतिशत से कम होगी. 1971-2020 के आंकड़ों के आधार पर, इस अवधि के दौरान उत्तर भारत में औसत वर्षा लगभग 184.3 मिमी है.

हिमाचल में सबसे ठंडा रहा ताबो गांव

इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य भर में मौसम ज्यादातर शुष्क रहा. शिमला में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 5.9 डिग्री सेल्सियस, मनाली में 2.4 डिग्री सेल्सियस, भुंतर में 2.9 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे, नाहन में 6.3 डिग्री सेल्सियस, कसौली में 9.2 डिग्री सेल्सियस, ऊना में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा में तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस और मंडी में तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

वहीं, 21.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ मंडी जिले का सुंदरनगर राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि आदिवासी जिले लाहौल और स्पीति का ताबो गांव सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 16.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement