scorecardresearch
 

बर्फबारी से पहाड़ गुलज़ार! सफेद चादर देखने जुटे सैलानी, हिमाचल में 300 से ज्यादा सड़कें बंद

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. बीते लंबे समय से राज्य में ड्राई स्पेल चला हुआ था, जिसके बाद अब एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसका असर आगामी 26 जनवरी तक देखने को मिलेगा. फिलहाल सैलानी भी ताजा बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement
X
Snowfall in Shimla (File Photo)
Snowfall in Shimla (File Photo)

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू होने के साथ ही पर्यटक भारी तादात में बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. हालांकि, इसके साथ ही आफत भी बढ़ चली है. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है और पारा गिरा है तो ठंडक भी बढ़ गई है. यहां शुक्रवार (21 जनवरी) से ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. बीते लंबे समय से राज्य में ड्राई स्पेल चला हुआ था, जिसके बाद अब एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसका असर आगामी 26 जनवरी तक देखने को मिलेगा. फिलहाल सैलानी भी ताजा बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement

गाड़ियों, सड़कों और घरों की छतों पर बिछी बर्फ की मोटी चादर

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. मनाली, कुल्लू, रोहतांग और कई इलाके सफेद चादर से ढक चुके हैं. लगातार बर्फ़बारी के बाद अब लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. उपरी इलाकों की सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है. मनाली और आसपास के इलाकों में तो गंभीर हालात हैं. गाड़ियों, सड़कों और घरों की छतों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है. सड़कों पर बर्फ ही बर्फ है. भारी बर्फ़बारी के चलते अटल टनल को भी बंद कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हिमाचल में करीब साढे़ 300 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं. 

बर्फबारी से किसान-कारोबारी खुश

पहाड़ों की रानी शिमला समेत कुफरी, फागू, नारकंडा, खड़ा पत्थर, चौपाल में रुक रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है. ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. शिमला का न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है. शहर में भी दिनभर हल्की बर्फबारी होती रही. खास ये है कि इस बार वीकेंड के मौके पर पर्यटन कारोबारी अच्छे कारोबार की उम्मीद जता रहे हैं. जिला बिलासपुर में भी देर रात हुई बारिश से पूरे क्षेत्र में ​​​​​​ठंड बढ़ गई हैं. बारिश के चलते तापमान सुबह-शाम 3 से 4 डिग्री तक पहुंच रहा है, लोग ठंड से बचने के लिए अब आग का सहारा ले रहे है. बता दे लंबे समय के बाद बिलासपुर में बारिश हुई है, जिससे किसानों को अब कुछ प्रतिशत फसल होनी की आस बनी हुई है.

Advertisement

जोशीमठ में भू धंसाव के बीच औली में पर्यटकों की भीड़

उत्तराखंड में भी बर्फबारी का दौर जारी है. मशहूर पर्यटन स्थल औली में जमकर बर्फबारी के बाद पर्यटक में जबरदस्त उत्साह स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. जहां एक तरफ जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव के चलते इस समय लोगों में डर का माहौल दिखाई दे रहा है, वहीं पर्यटकों के लिए औली में जमकर हो रही बर्फबारी उत्साह की वजह बन गई है. औली में हर तरफ पर्यटकों की भीड़ दिखाई देनी शुरू हो गई है. वहीं स्थानीय कारोबारियों के भी चेहरे खिल उठे हैं, हर कोई इस बर्फबारी का नवंबर से इंतजार कर रहा था. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी रुक-रुक कर बर्फबारी का अनुमान जताया है. वहीं, औली जाने वाली सड़क भी भारी बर्फबारी के चलते पूरी तरह से इस समय बंद हो चुकी है.

Joshimath Weather

आनंद के बीच पर्यटक परेशान

हालांकि, फोर बाई फोर गाड़ियां ही इस समय औली जा रही हैं. वहीं, औली जाने वाला रोपवे भी पर्यटकों के लिए बंद है, जिस कारण थोड़ा सा औली पहुंचने में पर्यटक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग पर गाड़ियां भी फंस रही हैं. तापमान की बात करें तो औली में आज (21 जनवरी) न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 9.7 दर्ज हुआ है. इसके अलावा जोशीमठ में तापमान 0 डिग्री पहुंच गया है. हालांकि प्रदेश की राजधानी देहरादून में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है. लेकिन आने वाले दिनों में यहां भी बारिश और तूफान का पूर्वानुमान जताया गया है.

Advertisement

बर्फ की सफेद चादर से ढका पटनीटॉप

जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप में ताजा बर्फबारी हुई है और पर्यटकों ने इस जगह पर खुशी मनाई है. बर्फ की सफेद चादर से ढके इलाकों को कैमरे में कैद किया गया है. पर्यटक व्हाइटआउट का लुत्फ उठाते नजर आए. क्षेत्र में तापमान पहले ही गिर चुका है. उधमपुर और रामबन जिले के बीच विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण कश्मीर घाटी की ओर जाने वाले सभी यातायात को उधमपुर में रोक दिया गया है. ताजा तापमान की बात की जाए तो पटनीटॉप में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement