भारत में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है. कोरोना के नए मालमों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक अब देश भर में कुल 10,26,159 एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस महामारी की वजह से बीते साल से लेकर अब तक भारत में कुल 3,70,384 लोगों की जान गई है, वहीं, संक्रमण से लड़कर कुल 95.26 प्रतिशत मरीज ठीक भी हुए हैं.
अधिकांश राज्यों में कोविड के मामलों और मौतों में गिरावट दर्ज करने के साथ, लॉकडाउन के नियमों में ढील दी जा रही है. तेजी से बढ़े संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए अधिकांश राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने इस साल मई में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को लागू किया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ओडिशा सरकार 17 जून से धीरे-धीरे प्रतिबंधों में ढील देना शुरू करेगी, वहीं तेलंगाना, झारखंड और नागालैंड में अगले नोटिस तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
हरियाणा में 21 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, लेकिन दुकानदारों को राहत, पढ़ें नई गाइडलाइन
कहां-कहां पाबंदियों में मिल रही है ढील?
नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थम गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि पूजा स्थलों को सोमवार से फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन अभी लोगों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.
दिल्ली में मॉल अब पूरे सप्ताह सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे. एक नगर निगम क्षेत्रों में केवल एक साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति होगी. राष्ट्रीय राजधानी में सैलून और ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.
वहीं दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 21 जून तक बंद रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, बैंक्वेट हॉल, मनोरंजन पार्क, सिनेमा हॉल, थिएटर और सार्वजनिक पार्कों पर भी यही नियम लागू रहेगा.
तमिलनाडु
तमिलनाडु के कम से कम 27 जिलों में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी गई है. वहीं, राज्य के 11 जिलों में जहां केस ज्यादा हैं, वहां पाबंदियों में ढील नहीं दी गई है. राज्य में रेस्तरां, बेकरी, चाय की दुकानों और सार्वजनिक पार्कों को फिर से खोलने की अनुमति मिल गई है. तमिलनाडु में राज्य की ओर से संचालित शराब के आउटलेट और सैलून भी आज से खुलेंगे. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा है कि पूजा स्थल और पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.
कर्नाटक
कर्नाटक में, राज्य सरकार ने सार्वजनिक पार्कों और औद्योगिक इकाइयों को फिर से खोलने के लिए एसओपी जारी की है. 11 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में प्रतिबंधों में ढील दी गई है.
जम्मू और कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों- शोपियां, कुलगाम, गांदरबल, बांदीपोरा, पुंछ, रियासी, रामबन और डोडा में प्रतिबंधों में ढील दिया गया है. घाटी में लगातार कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है.
हरियाणा
हरियाणा में कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन को 21 जून तक बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने दुकानों, जिम, खेल परिसरों और स्टेडियमों को फिर से खोलने का फैसला किया है. इन जगहों पर कड़े कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना जरूरी होगा.
असम
असम में सरकारी कर्मचारी जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, उन्हें सोमवार से अपने-अपने कार्यालयों में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. असम राज्य में आंशिक रूप से लॉकडाउन अभी जारी रहेगा.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में एक शादी समारोहों में अब 40 लोग हिस्सा ले सकते हैं. राज्य में जिम को फिर से खोलने पर भी विचार किया जा रहा है. इस संबंध में अंतिम निर्णय का इंतजार है.
गोवा
गोवा सरकार ने रविवार को कोविड की चेन तोड़ने के लिए 21 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. गोवा में अब कोरोना पॉजिटिवी रेट 14 फीसदी पर है.
पंजाब
पंजाब में गैर-जरूरी सामानों की दुकानें अब शाम छह बजे तक खुलेंगी. लगातार घट रहे कोरोना केस के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें-