scorecardresearch
 

कहीं कुएं में गिरी सूमो तो कहीं कार ने 3 महिलाओं को उड़ाया, एक ही दिन में कई सड़क हादसे

मंगलवार को कई जगहों से एक्सिडेंट की खबरें सामने आईं. कहीं बुलेट को बचाने के चक्कर में एक सूमो कार कुएं में जा गिरी तो कहीं कंटेनर ने बस स्टैंड के पास खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. आइए इन अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों को विस्तार से जानते हैं. 

Advertisement
X
दिन एक, हादसे अनेक
दिन एक, हादसे अनेक

मंगलवार का दिन कई हादसों की खबरें लेकर आया. जहां देश में एक ओर बारिश का मौसम है तो ऐसे में कई हादसों की तस्वीरें भी सामने आती रहीं. कहीं बुलेट को बचाने के चक्कर में एक सूमो कार कुएं में जा गिरी तो कहीं कंटेनर ने बस स्टैंड के पास खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. आइए इन अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों को विस्तार से जानते हैं. बताते चलें कि कई इन सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली गईं. 

Advertisement

जहां तेलंगाना के हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई तो हाराष्ट्र के धुले (Dhule) में हुए रोड एक्सिडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा झारखंड के सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. 

मॉर्निंग वॉक पर निकलीं 3 महिलाओं को बेकाबू कार ने मारी टक्कर 

मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं की एक सड़क हादसे में जान चली गई. मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी का है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रही तीन महिलाओं को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि तीनों महिलाएं टक्कर लगने के बाद काफी दूर जा गिरीं. इस हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना हैदरशकोट के नरसानिगी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मॉर्चुरी भिजवा दिया. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे तीनों महिलाएं सड़क पर चल रही हैं कि तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. मामले में जांच जारी है.

ट्रक ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, फिर होटल में जा घुसा 

इसके अलावा महाराष्ट्र के धुले (Dhule) में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 10 से ज्यादा लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, मुंबई-आगरा हाइवे पर पलासनेर गांव के पास एक कंटेनर ने बस स्टैंड के पास खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसके बाद वह होटल (Hotel) में जा घुसा. पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर 12 बजे के करीब हुआ है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. कंटेनर मध्य प्रदेश से धुले की तरफ जा रहा था. तभी अनियंत्रित होकर उसने तीन गाड़ियों को टक्कर मारी फिर बस स्टैंड के पास होटल में जा घुसा. 

कुएं में जा गिरी सूमो कार

कुएं में जा गिरी सूमो कार

इसके अलावा ऐसे ही दर्दनाक हादसे की तस्वीरें झारखंड के हजारीबाग से भी सामने आईं. जहां पूजा कर लौट रही सूमो कार बुलेट से टकरा कर कुएं में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चा समेत 6 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. तस्वीर देखकर समझा जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा. बुलेट को बचाने के चक्कर में गाड़ी कुएं में सीधी जा गिरी. फिर सूमो गाड़ी को क्रेन से निकालने की कोशिश की गई. 

Advertisement

आज दोपहर करीब 1:30 बजे के करीब पदमा ओपी अंतर्गत रोमी गांव के पास बरही से हजारीबाग जा रही एक सूमो विक्टा गाड़ी, एक बुलेट सवार को बचाने के चक्कर में NH-33 के किनारे स्थित कुएं में गिर गई. साथ ही बुलेट सवार भी गिर गया.  स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तत्काल तीन लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया. हाइड्रा क्रेन से सूमो गाड़ी को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही कुएं से कुल 6 शवों को बाहर निकाला गया है. घायलों का इलाज हजारीबाग स्थित आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है.

(हजारीबाग से बिस्मय अलंकर के इनपुट के साथ)
 

Advertisement
Advertisement