पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पंचायत सदस्य के बेटे की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. खरग्राम थाना क्षेत्र के रूहीग्राम में पंचायत सदस्य के बेटे का कत्ल किया गया है.
मृतक का नाम हुमायूं कबीर खमारू है जिसकी उम्र 36 साल थी. मृतक पंचायत सदस्य (कांग्रेस) सनोवरा बीबी का पुत्र था. बताया जा रहा है कि यह हत्या कांडी अनुमंडल पंचायत बोर्ड गठन के पहले दिन हुई.
बता दें कि बुधवार को ही शाडोल पंचायत के बोर्ड का गठन हुआ था और शाम को एक विजय जुलूस निकाला गया था. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जुलूस के बाद पंचायत सदस्य का बेटा कबीर खमारू गांव की एक चाय दुकान पर बैठा हुआ था.
बताया जा रहा है कि बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने अचानक उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इसके बाद पंचायत सदस्य के बेटे कबीर खमारू को खारग्राम ग्रामीण अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत और गंभीर हो गई.
इसके बाद उसे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि 8 जून को नामांकन दाखिल करने के पहले दिन भी एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के इस मामले में जांच शुरू कर दी है. हालांकि घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है.