scorecardresearch
 

Sonali Phogat Death: हार्ट अटैक या ड्रग्स... सोनाली फोगाट की मौत कैसे हुई? क्यों उठ रहे हैं सवाल

Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत की थ्योरी पर सवाल उठने लगे हैं. परिजनों का कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक आ ही नहीं सकता, क्योंकि वो फिट थीं. उनकी बहन का कहना है कि मौत से पहले सोनाली ने फोन लगाया था और बताया था कि कुछ गड़बड़ है.

Advertisement
X
सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव बीजेपी की टिकट पर लड़ा था. (फाइल फोटो-PTI)
सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव बीजेपी की टिकट पर लड़ा था. (फाइल फोटो-PTI)

Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत पर सवाल उठने लगे हैं. अब तक उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक को माना जा रहा है. हालांकि, परिजनों ने इस पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक आ ही नहीं सकता, क्योंकि वो पूरी तरह फिट थीं. परिजनों ने उनकी मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

Advertisement

सोनाली फोगाट गोवा गई थीं. मंगलवार को उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने अननैचुरल डेथ का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का भी कहना है कि अब तक हार्ट अटैक से ही मौत को कारण माना जा रहा है. हालांकि, आज उनके शव का पोस्टमॉर्टम होना है, जिसके बाद मौत की सही वजह सामने आ जाएगी. 

सोनाली फोगाट टिकटॉक स्टार थीं. वो 2019 में तब चर्चा में आईं, जब हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें आदमपुर सीट से उतारा. इस चुनाव में सोनाली को कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हरा दिया था. गोवा के डीजीपी का कहना है कि अब तक उनकी मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद चीजें और साफ हो जाएंगी. 

अब तक क्या-क्या सामने आया?

- 42 साल की सोनाली फोगाटी 22 अगस्त को गोवा आई थीं. वो अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं. सोमवार रात को उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2 वीडियो और 4 फोटो भी अपलोड की थीं.

Advertisement

- डीएसपी जिवबा डालवी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें मंगलवार सुबह सेंट एंथनी हॉस्पिटल लाया गया था. 

- उन्होंने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही सोनाली की मौत हो चुकी थी. अभी हार्ट अटैक को वजह माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि 'अननैचुरल डेथ' का केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

- गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अब तक उनकी मौत में कुछ संदिग्ध नहीं दिख रहा है. उनके शरीर पर भी कोई चोट के निशान नहीं हैं. 

फिर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

- अब तक भले ही सोनाली की मौत की वजह हार्ट अटैक को माना जा रहा है, लेकिन उनकी मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हो ही नहीं सकती.

- सोनाली की बहन रमन का कहना है कि उनकी बहन को हार्ट अटैक आ ही नहीं सकता. उन्हें कोई मेडिकल प्रॉब्लम नहीं थी. वो पूरी तरह फिट थीं.

- रमन का दावा है कि सोमवार रात को सोनाली ने मां को फोन किया था और बताया था कि खाना खाने के बाद उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे कोई उनके खिलाफ साजिश रच रहा हो. रमन ने बताया कि अगले ही दिन हमें उनकी मौत की खबर आ गई.

Advertisement

- दूसरी बहन रूपेश ने बताया कि मौत से पहले सोनाली का फोन आया था. वो वॉट्सऐप पर बात करना चाहती थी और कहा था कि कुछ गड़बड़ हो रहा है. थोड़ी देर बाद उन्होंने फोन कट कर दिया और फिर उठाया ही नहीं.

सोनाली ड्रग्स नहीं लेती थीं

- बताया जा रहा है कि सोमवार रात को सोनाली पार्टी में गई थीं और अगली सुबह वापस लौटी थीं. कुछ देर बाद तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया था. ऐसे में ड्रग्स थ्योरी की बातें भी कही जा रहीं हैं. हालांकि, सोनाली के भतीजे मोनिंदर फोगाट का कहना है कि वो कभी ड्रग्स नहीं लेती थीं.

- मोनिंदर ने बताया कि सोनाली कभी ड्रग्स नहीं लेती थीं. अगर उन्होंने ड्रग्स लिया भी है, जैसा कहा जा रहा है तो किसी ने उन्हें ड्रिंक में मिलाकर दिया होगा या स्मोक कराया होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी हार्ट अटैक नहीं आ सकता क्योंकि वो हेल्दी थीं.

- मोनिंदर ने दावा किया है कि मौत के बाद सोनाली का चेहरा सूजा हुआ था और एक तरफ से खींचा हुआ था. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. मोनिंदर ने कहा कि सोनाली ने बताया था कि कोई उनके खिलाफ साजिश रच रहा है.

Advertisement

परिवार ही नहीं, दूसरे भी उठा रहे सवाल

सोनाली फोगाट की मौत पर सिर्फ परिवार ही नहीं, बल्कि और दूसरे भी सवाल उठा रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उनकी रहस्यमयी परिस्थितियों में अचानक मौत हुई है. आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांढा ने न्यायिक जांच की मांग की है.

सोनाली फतेहाबाद के एक गांव की रहने वाली थीं. स्कूल में उनके सीनियर भूप सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा कि हम मान ही नहीं सकते कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई होगी. उन्होंने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

 

Advertisement
Advertisement