Sonia Gandhi Birthday: कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज 75वां जन्मदिन है. इस दौरान उन्हें पीएम नरेंद्र समेत कई नेताओं ने बधाई दी है. हालांकि CDS जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों के निधन होने कारण उन्होंने जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है. सोनिया गांधी को अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी समेत तमाम नेताओं ने बधाई दी.
पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी, पीएम मोदी ने जन्मदिन को लेकर एक ट्वीट भी किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई. उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिवस की बधाई दी.
एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने भी ट्वीट कर बधाई दी, अपने ट्वीट में लिखा, जन्मदिवस पर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मजबूत नेता को जन्म दिन पर बहुत बहुत बधाई.
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिंदबंरम ने भी सोनिया गांध को 75वें जन्मदिवस की बधाई दी.
बॉक्सर और कांग्रेस के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके विजेंदर सिंह ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिवस की बधाई दी.
दिल्ली कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली ने भी सोनिया गांधी को बधाई दी, अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह हमेशा से हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहीं हैं. उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. वह हमेशा खुश रहें.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी सोनिया गांधी को बधाई दी, अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दूरदर्शी राष्ट्रीय नेता, दलितों की मसीहा, राजनीति में नैतिकता की हिमायती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन की बधाई.
इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन पर बधाई दी.
सोनिया गांधी का आज 75वां जन्मदिन है. उनको शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बधाई दी.