scorecardresearch
 

'किसी ने तो दिया...' नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' देने पर बोले अधीर रंजन चौधरी, सोनिया गांधी ने दिया ये रिएक्शन

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. इस ऐलान के बाद विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Advertisement
X
बाएं से सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
बाएं से सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और देश में हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खुशी जताई है. कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करती हैं. 

Advertisement

वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से पूछा गया, कांग्रेस ने तो अपनी पार्टी के नेता पीवी नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' नहीं दिया? इसके जवाब में चौधरी बोले- अरे! तो क्या हुआ, किसी ने तो दिया है. ये सरकार का डिसीजन है.

चौधरी चरण सिंह जी के लिए खुश हैं हम: अखिलेश

इसके अलावा, समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, 'बहुत बधाई. चौधरी चरण सिंह जी के लिए खुश हैं. हम बहुत खुश हैं.' वहीं, रालोद नेता जयंत चौधरी के बीजेपी से गठबंधन पर सपा नेता ने कहा कि अभी जयंत से कोई बात नहीं हुई है. अखबारों से पढ़ रहे हैं. सबको बधाई.  

'दिल जीत लिया'
 
उधर, PM नरेंद्र मोदी के  प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लिखा- ''दिल जीत लिया.'' 

Advertisement

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मीडिया से चर्चा में कहा, "यह मेरे लिए एक बड़ा दिन और भावनात्मक क्षण है. मैं राष्ट्रपति, केंद्र सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि यह उनके दृष्टिकोण का हिस्सा था. तीन पुरस्कार दिए गए हैं. देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हुई हैं..."

मायावती ने उठाई कांशीराम के लिए मांग
  
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने 'X' पर लिखा, वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में ख़ासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं. सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे.

बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद  वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं. उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए. 

यह भी पढ़ें: एक साथ 3 भारत रत्न... चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और MS स्वामीनाथन के नाम का PM मोदी ने किया ऐलान

गृहमंत्री अमित शाह ने की फैसले की तारीफ

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ''पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की घोषणा से अत्यंत प्रसन्नता हुई. आजीवन किसानों के लिए समर्पित चौधरी साहब ने किसान कल्याण के लिए अनेक कार्य किए. चौधरी साहब जीवनपर्यंत लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति समर्पित रहे और उन्होंने आपातकाल का डटकर मुकाबला किया. उन्होंने अपने निर्णयों से पूरे देश को यह बताया कि किसान का बेटा देश के भरण-पोषण से लेकर नीतिगत निर्णय भी ले सकता है. चौधरी साहब के सम्मान के माध्यम से देश के करोड़ों किसानों और मेहनतकश लोगों को सम्मानित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.''

Live TV

Advertisement
Advertisement