scorecardresearch
 

Bharat jodo yatra: सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधते नजर आए राहुल, थरूर बोले- मां का तोड़ नहीं होता

सोनिया गांधी 4 सितंबर को कर्नाटक पहुंची थीं. उन्होंने दशहरा पर एचडी कोट विधानसभा के बेगुर गांव में भीमनाकोली मंदिर में पूजा अर्चना की. सोनिया आज मंड्या जिले के जक्कनहली से पदयात्रा में शामिल हुईं. वे कुछ दूर तक अपने पुत्र राहुल गांधी के साथ भी चलेंगी.

Advertisement
X
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं सोनिया गांधी
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक में गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा भी की. पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी कभी अपनी मां के कंधे पर हाथ रखे नजर आए, तो कभी उन्होंने मां के जूतों के फीते खुलने के बाद उन्हें बांधा. सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधने वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लोग राहुल गांधी की तारीफ भी कर रहे हैं. शशि थरूर ने भी इस फोटो को शेयर किया. उन्होंने लिखा, मां तो मां होती है, उनका कोई तोड़ नहीं होता.

Advertisement

सोनिया गांधी कर्नाटक के मांड्या में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस पदयात्रा में शामिल हुईं. सोनिया राहुल के साथ पैदल चलीं. भारत जोड़ो यात्रा आज कर्नाटक के पांडवपुरा से नागमंगला तालुक तक जाएगी.

थरूर बोले- मां का कोई तोड़ नहीं होता


लंबे समय बाद सोनिया ने दिखाई सक्रियता

सोनिया गांधी कांग्रेस की पदयात्रा में ऐसे वक्त पर शामिल हुईं, जब पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान मचा है. कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है. 

लंबे समय बाद सोनिया किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुई हैं. स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने पिछले कुछ चुनावों में प्रचार भी नहीं किया था. भारत जोड़ो यात्रा के शुरुआत के वक्त सोनिया गांधी विदेश में अपना इलाज करवा रही थीं. उस वक्त उनकी मां का भी निधन हो गया था. सोनिया के साथ प्रियंका और राहुल भी इटली गए थे. सोनिया कुछ दिनों पहले ही वह भारत लौटी हैं. 

Advertisement

4 अगस्त को कर्नाटक पहुंची थीं सोनिया

सोनिया गांधी 4 सितंबर को कर्नाटक पहुंची थीं. उन्होंने दशहरा पर एचडी कोट विधानसभा के बेगुर गांव में भीमनाकोली मंदिर में पूजा अर्चना की. सोनिया आज मंड्या जिले में पदयात्रा में शामिल हुईं. वे कुछ दूर तक अपने बेटे राहुल गांधी के साथ भी चलेंगी. 

इससे पहले बुधवार को सोनिया गांधी ने अपने बेटे राहुल गांधी के साथ दशहरा मनाया. सोनिया मैसूर जिले के एचडी कोटे तालुक में काबिनी बांध के बैकवाटर के पास एक रिसॉर्ट में रूकी थीं. यहां राहुल गांधी दशहरा के ब्रेक पर उनसे मिलने गए थे. इसके बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी काबिनी फॉरेस्ट सफारी भी गए थे. 

 

 

Advertisement
Advertisement