कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चल रही ईडी की जांच के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ओर पुलिस ने सचिन पायलट, शशि थरूर जैसे नेताओं को हिरासत में ले लिया है. वहीं दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का प्रयोग किया जा रहा है. इस बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वाड्रा ने कहा कि बीजेपी वाले बोलेंगे हमने एजेंसियों को ऑपरेट नहीं किया. एजेंसियां भी कहेंगी कि हमें कोई ऑपरेट नहीं कर रहा है, लेकिन ये एजेंसियां किसी बीजेपी नेता को पूछताछ के लिए नहीं बुलाती हैं. उन्होंने कहा कि अगर जो लोग बसों में बैठे हैं, उन्हें घसीटा जाएगा तो अन्याय का जिक्र कौन करेगा.
बीजेपी के डायरेक्शन से चलती है ईडी
वाड्रा ने आरोप लगाया कि ईडी वही इन्फोर्स करती है जो डायरेक्शन बीजेपी से मिलती है. जब भी बीजेपी को लगता है उनकी किसी पॉलिसी से देश नाराज है तो वह गांधी परिवार को परेशान करते हैं. जब नूपुर ने प्रोफेट मोहम्मद के बारे में गलत बोला तब भी इन्हीं एजेंसियों के द्वारा राहुल को परेशान किया गया. अब सोनिया को तब परेशान कर रहे हैं जब जीएसटी से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अब बिजनेसमैन को इनकम टैक्स नहीं ईडी का नोटिस आता है.
मैं 15 बार गया हूं ईडी के पास: वाड्रा
जब रॉबर्ट वाड्रा से पूछा गया कि वो सोनिया गांधी से मिलने क्यों नहीं गए तो उन्होंने कहा कि मैं परिवार के साथ हूं, लेकिन ईडी जाकर कोई इश्यू क्रिएट नहीं करना चाहता. मैं 15 बार ईडी के पास गया हूं 23 हजार डॉक्यूमेंट दिए हैं और इस सब्जेक्ट के बारे में मुझे पूरी जानकारी है. इसलिए कांग्रेस दफ्तर आया हूं. अगर लोगों को लगता है मैं बदलाव ला सकता हूं तो मैं राजनीति में आऊंगा और बदलाव की जरूरत है.