कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को आज यानी गुरुवार देश शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी को रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया है. उन्हें शुक्रवार सुबह तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. बता दें कि सोनिया गांधी की उम्र 78 वर्ष हो गई है.
हालांकि, भर्ती होने का सही समय अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन एक सूत्र ने बताया कि उन्हें गुरुवार सुबह भर्ती कराया गया. वह डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में हैं.
आखिरी बार पब्लिक में कब नजर आईं थीं सोनिया
सोनिया गांधी को पब्लिक में आखिरी बार 13 फरवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में देखा गया था. 10 फरवरी को, सोनिया गांधी ने सरकार से जल्द से जल्द जनगणना पूरी करने के लिए कहा. उन्होंने दावा किया कि देश में करीब 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभ से वंचित हैं.
राज्यसभा में अपने पहले शून्यकाल में सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत लाभार्थियों की पहचान 2011 की जनगणना के अनुसार की जा रही है, न कि नवीनतम जनसंख्या संख्याओं के अनुसार.
सोनिया गांधी नेता सितंबर 2013 में यूपीए सरकार द्वारा पेश किए गए NFSA को देश की 140 करोड़ आबादी के लिए खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल कहा था. सोनिया गांधी ने कहा कि इस कानून ने लाखों कमजोर परिवारों को भुखमरी से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, खासकर कोविड-19 संकट के दौरान.
(PTI के इनपुट के साथ)