scorecardresearch
 

सोनिया गांधी की विपक्षी दलों संग बैठक में SP क्यों नहीं हुई शामिल? जानिए पार्टी ने क्या दिया जवाब

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार शाम को वर्चुअल तरीके से विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इसमें कांग्रेस समेत 19 दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि, चौंकाने वाली बात यह रही कि बैठक से समाजवादी पार्टी ने दूरी बनाई रखी.

Advertisement
X
सोनिया गांधी और अखिलेश यादव
सोनिया गांधी और अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस समेत 19 दल बैठक में शामिल
  • बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील
  • सपा क्यों नहीं हुई शामिल, प्रवक्ता ने बताया

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार शाम को वर्चुअल तरीके से विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इसमें कांग्रेस समेत 19 दलों के नेता शामिल हुए. हालांकि, चौंकाने वाली बात यह रही कि बैठक से समाजवादी पार्टी ने दूरी बनाई रखी. शुरुआत में बैठक में सपा के शामिल न होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब खुद समाजवादी पार्टी ने इसके पीछे की वजह बता दी है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बताया है कि बैठक में सपा इस वजह से नहीं शामिल हुई, क्योंकि रामगोपाल यादव के घर पर किसी का निधन हो गया है. ऐसे में पूरा परिवार उनके घर पर है. यही वजह रही कि सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में समाजवादी पार्टी शामिल नहीं हो सकी. अनुराग भदौरिया ने यह जानकारी 'आजतक' के कार्यक्रम हल्ला-बोल में दी. वहीं, विपक्षी दलों की इस बैठक में बीएसपी भी शामिल नहीं हुई. सूत्रों के अनुसार, बीएसपी को न्योता भेजा गया था, लेकिन पार्टी के किसी भी नेता ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया.

आम आदमी पार्टी भी सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में नहीं शामिल हुई. पार्टी ने बताया कि उसे निमंत्रण नहीं भेजा गया था. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि कांग्रेस की ओर से न्योता ही नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, ''न तो केंद्र सरकार 26 जनवरी और 15 अगस्त पर न्योता देती है और न ही बीजेपी-कांग्रेस की ओर से आमंत्रित किया जाता है.'' 

Advertisement

बैठक में सोनिया गांधी ने की एकजुट होने की अपील
बैठक में सोनिया गांधी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा कि सिर्फ संसद में ही नहीं, बल्कि बाहर भी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दल के नेता शामिल हुए. बैठक में टीएमसी, एनसीपी, डीएमके, शिवसेना, जेएमएम, सीपीआई, सीपीएम, एनसी, आरजेडी, एआईयूडीएफ आदि के नेताओं ने हिस्सा लिया. यह पहली बार है जब सोनिया गांधी ने बीजेपी के खिलाफ सियासी लड़ाई में विपक्ष को एकजुट होकर 2024 को लक्ष्य बनाने की अपील की है. बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, ''राष्ट्रहित के लिए न सिर्फ संसद में बल्कि, संसद के बाहर भी एकजुट हों.''

 

Advertisement
Advertisement