scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी सोनिया गांधी? कांग्रेस भेज सकती है राज्यसभा

कांग्रेस से जिन नेताओं के राज्यसभा से उम्मीदवार बनने की खबरें आ रही हैं. उनमें अजय माकन और अखिलेश प्रसाद सिंह भी हैं. कांग्रेस पार्टी अगले एक से दो दिनों के भीतर उम्मीदवारी का ऐलान कर सकती है. 

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार हो सकती हैं. मौजूदा समय में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं. सूत्रों के मुताबिक सोनिया के अलावा अभिषेक मनु सिंघवी भी राज्यसभा उम्मीदवार हो सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा कांग्रेस से जिन नेताओं के राज्यसभा से उम्मीदवार बनने की खबरें आ रही हैं. उनमें अजय माकन और अखिलेश प्रसाद सिंह भी हैं. कांग्रेस पार्टी अगले एक से दो दिनों के भीतर उम्मीदवारी का ऐलान कर सकती है. 

सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन का ऐलान एक हफ्ते के भीतर हो सकता है. इस गठबंधन में कांग्रेस को 15 से 16 सीटें मिल सकती हैं. कहा जा रहा है कि अमेठी और रायबरेली की सीट भी कांग्रेस के पास जाएगी.

वहीं, जेडीयू की तरफ से संजय झा का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. संजय झा और अखिलेश सिंह ने आज विधानसभा से नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज ले लिए हैं. बीजेपी से भीम सिंह और धर्मशिला गुप्ता को पहले ही राज्यसभा उम्मीदवार बनाया जा चुका है. ऐसे में अब आरजेडी से राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा होनी है.

Advertisement

बता दें कि 27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो सकते हैं. इसके लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement