scorecardresearch
 

सोनिया गांधी का राजस्थान से राज्यसभा जाना तय, कल राहुल के साथ करेंगी नामांकन

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा जाएंगी. उनका राजस्थान से राज्यसभा जाना तय है. सोनिया गांधी बुधवार 14 फरवरी को नामांकन करने जाएंगी. इस दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ जाएंगे.

Advertisement
X
सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी
सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा जाएंगी. उनका राजस्थान से राज्यसभा जाना तय है. सोनिया गांधी बुधवार 14 फरवरी को नामांकन करने जाएंगी. इस दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ जाएंगे. दरअसल, देश के 15 राज्यों में 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए 29 जनवरी को घोषणा की गई थी. इन 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा. इनमें से राजस्थान की तीन सीटों पर सदस्यों का चुनाव होना है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. 

Advertisement

बता दें कि राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा सदस्य चुने गए थे. हालांकि इस बार उन्होंने आगे सदस्य बनने से इनकार कर दिया है, जिससे अब मनमोहन सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये सीट खाली होने जा रही है. कांग्रेस की इस सुरक्षित सीट पर चुनाव के लिए नए उम्मीदवार की घोषणा करनी थी. इसके लिए सोनिया गांधी का नाम प्रस्तावित किया गया है.

जिन 56 सीटों के लिए चुनाव होना है, उनमें से 10 सीटें कांग्रेस के लिए सुरक्षित हैं. यानी इन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार का चुना जाना पक्का है. इन्हीं में राजस्थान की एक सीट भी आती है. इसी सीट से सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा जाएंगी. सोनिया वर्तमान में रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद हैं.

किस राज्यों में कांग्रेस को राज्यसभा की कितनी सीटें-

Advertisement

बिहार-1
महाराष्ट्र-1 
मध्य प्रदेश-1
राजस्थान-1
हिमाचल प्रदेश-1
तेलंगाना-2
कर्नाटक-3

राजस्थान में तीन सीटें हो रही हैं खाली

राजस्थान की जिन तीन राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. कारण, कांग्रेस के डॉ मनमोहन सिंह और बीजेपी के भूपेंद्र सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल 3 अप्रैल को पूरा होने जा रहा है. वहीं, विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने जीतने के बाद राज्यसभा की सदस्ता छोड़ दी थी. दिसंबर में ये सीट खाली हो गई थी. अब इनमें से एक पर कांग्रेस तो दो पर बीजेपी सदस्यों के निर्वाचित होना तय है.

Live TV

Advertisement
Advertisement