भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. वे जल्द ही भाजपा शासित त्रिपुरा के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान ने मंगलवार को अपने कोलकाता आवास पर त्रिपुरा सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें औपचारिक रूप से प्रस्ताव शेयर किया गया. बैठक के बाद गांगुली ने कहा, मैं तैयार हूं, आज रात तक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
इससे पहले त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ गांगुली से मुलाकात की. सरकार ने इस कदम का उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना बताया है. चौधरी ने कहा, त्रिपुरा के पर्यटन को दुनिया में ले जाने के लिए प्रचार और अच्छी ब्रांडिंग की जरूरत है. इसके लिए हमें एक लोकप्रिय ब्रांड एंबेसडर की आवश्यकता है, जो पूरी दुनिया में फेमस है. हमारे प्यारे दादा सौरव गांगुली से ज्यादा लोकप्रिय व्यक्तित्व कौन हो सकता है? भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दुनिया में त्रिपुरा के पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगे.
सौरव से मुलाकात करने पहुंचे त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री
मंत्री चौधरी ने आगे कहा, इसी योजना और विचार को ध्यान में रखकर आज कोलकाता में सौरव से उनके आवास पर मुलाकात हुई और इस मामले से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की. हमने रचनात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्रिपुरा में पर्यटन के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मुझे उम्मीद है कि दादा अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद हमारे अनुरोध को स्वीकार करेंगे और बहुत जल्द आज की बैठक से हमें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
Sourav ganguly Security: सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा, अब मिलेगी इस कैटगरी की सिक्योरिटी
'गांगुली ने प्रस्ताव को स्वीकारा, हमें बेहद खुशी है: सीएम'
वहीं, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा, यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने त्रिपुरा पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर बनने के हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. आज उनसे टेलीफोन पर बातचीत हुई है. मुझे विश्वास है कि गांगुली जी की भागीदारी निश्चित रूप से राज्य के पर्यटन क्षेत्र को गति देगी.
अभी बंगाल में शाहरुख खान हैं ब्रांड एंबेसडर
यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले सौरव गांगुली को वर्षों से अपने ही गृह राज्य से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. अभी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बंगाल के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर हैं. गांगुली कभी शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सदस्य भी रहे हैं.
'सौरव गांगुली को मुद्दा समझना है तो हमसे बात करें', बोलीं विनेश फोगाट
2015 में बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख बने थे गांगुली
हालांकि, जगमोहन डालमिया की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. 2015 में गांगुली को बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी दी गई थी.
'ममता ने गांगुली को ब्रांड एंबेसडर क्यों नहीं बनाया?'
वहीं, सौरव गांगुली को बंगाल का ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाने पर बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. युवा मोर्चा के बंगाल अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रनील खान ने कहा, यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. गांगुली को त्रिपुरा का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, लेकिन दुखद यह भी है कि बंगाल को गौरवान्वित करने वाले गांगुली को बंगाल के लिए ममता बनर्जी ने ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया. ममता ने शाहरुख खान को मुंबई से मिलवाकर अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया. यह बहुत ही निराशाजनक है.