scorecardresearch
 

कर्नाटक चुनाव में BJP के लिए कैंपेन करेंगे साउथ एक्टर किच्चा सुदीप?

कर्नाटक में बीजेपी चुनाव में स्टार प्रचारक के लिए कई कन्नड़ अभिनेताओं से संपर्क कर रही है. इसी को लेकर सीएम बोम्मई समेत कई बीजेपी नेताओं ने सुदीप से बात की है. बताया गया है कि उन्होंने अभिनेता को पार्टी में शामिल होने की भी पेशकश की है.

Advertisement
X
कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप
कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप

'मक्खी' फेम कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए कैंपने कर सकते हैं. इसकी घोषणा आज बुधवार को होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में की जा सकती है. दरअसल, सीएम बसवराज बोम्मई आज दोपहर करीब 1:30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. जिसमें उनके साथ साउथ एक्टर भी मौजूद रह सकते हैं.

Advertisement

दरअसल, राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी चुनाव में स्टार प्रचारक के लिए कई कन्नड़ अभिनेताओं से संपर्क कर रही है. इसी को लेकर सीएम बोम्मई समेत कई बीजेपी नेताओं ने सुदीप से बात की है. बताया गया है कि उन्होंने अभिनेता को पार्टी में शामिल होने की भी पेशकश की है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर वह पार्टी में शामिल नहीं होते हैं तो कम से कम पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए तैयार हो जाएं.

सूत्रों की मानें तो सुदीप कल सुबह इस संबंध में पहले अपने परिजनों से  बातचीत करेंगे. इसके बाद वह प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अपने फैसले की घोषणा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि अगर सुदीप तैयार हो जाते हैं तो  बीजेपी उन्हें हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में चुनाव-प्रचार के लिए आगे रखेगी. 

Advertisement

राज्य में एक चरण में 10 मई को मतदान होगा. नतीजे 13 मई को आएंगे.

1997 में फिल्मी करियर की हुई शुरुआत

क‍िच्चा सुदीप साउथ इंडस्ट्री ही नहीं, बल्क‍ि हिंदी ऑडियो के बीच भी जाने माने चेहरे हैं. किच्चा ने 25 साल पहले 1997 में फिल्म Thayavva से एक्ट‍िंग लाइन में एंट्री ली थी. इसके बाद उन्हें सपोर्ट‍िंग रोल्स मिले. फिर फिल्म स्पर्श और 2001 में Huchcha में किच्चा को लीड रोल मिला. ये दोनों ही फिल्में किच्चा के कर‍ियर का गोल्डन गेट साब‍ित हुए. साल 2008 में किच्चा ने राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी हॉरर ड्रामा फूंक से बॉलीवुड डेब्यू किया. राम गोपाल वर्मा के साथ किच्चा के इस हिट ने बॉलीवुड में उनके लिए रास्ता खोल दिया. फ‍िर राम गोपाल वर्मा के साथ किच्चा ने फिल्म रण, फूंक 2 और रक्त चर‍ित्र में साथ काम किया.वह सलमान खान की दंबंग 3 में बतौर विलेन रोल कर चुके हैं.

सोशल मीडिया पर अजय देवगन और सुदीप के बीच छिड़ी थी बहस

बता दें कि पिछले साल अप्रैल माह में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अजय देवगन और साउथ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप के बीच सोशल मीडिया पर हिन्दी भाषा को लेकर बहस छिड़ गई थी. दरअसल, किच्चा सुदीप के एक इंटरव्यू का वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने हिंदी भाषा के लिए कहा था कि वह हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. 

Advertisement

किच्चा के इस बयान पर अजय देवगन ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी.

Advertisement
Advertisement