भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओ के लिए एक के बाद एक कई ट्रेने चला रहा है. अब तिरूपति जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए दक्षिण मध्य रेलवे नई सौगात लेकर आया है. तिरुपति स्टेशन से अब और अधिक यात्री ट्रेने चलाई जा सकेंगी. दरअसल, यहां नए प्लेटफॉर्म और 3 स्टैब्लिंग शामिल किए गए हैं. इसके अलावा, न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग सिस्टम लगाए गए हैं.
दरअसल, तिरुपति रेलवे स्टेशन पर यार्ड, जो तिरुमाला हिल्स में विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर तक पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन है, को फिर से तैयार किया जा रहा है. तिरुपति यार्ड के विकास से तिरुपति स्टेशन तक ट्रेन संचालन की व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और ट्रेन सेवाएं समय से उपलब्ध कराई जा सकेंगी.
Boon to pilgrims visiting Tirupati:
With the addition of new platform and 3 stabling,more passengers trains can be dealt in now in Tirupati station in South Central Railway.
Also, New Electronic Interlocked signalling system commissioned. pic.twitter.com/8lIrjupRPi
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 14, 2021
तिरुपति रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन और प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है. तिरुपति रेलवे स्टेशन के महत्व को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के पास तिरुपति स्टेशन का यार्ड है, जिसे वर्ष 2013-14 में करोड़ों रुपये की लागत के साथ स्टेशन के साउथ साइड एंट्री के विकास के हिस्से के रूप में स्वीकृत किया गया था.
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-पुणे सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल ट्रेन शुरू की है. 16 मार्च से अहमदाबाद और पुणे के बीच चलेगी. वेस्टर्न रेलवे के अनुसार. दुरंतो स्पेशल हर हफ्ते तीन दिन चलेगी. ये मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को अहमदाबाद से चलेगी और अगले दिन पुणे पहुंचेगी.