scorecardresearch
 

Indian Railways: तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी आसानी, हो रहे ये बदलाव

तिरुपति स्टेशन से अब और अधिक यात्री ट्रेने चलाई जा सकेंगे. दरअसल, यहां नए प्लेटफॉर्म और 3 स्टैब्लिश को शामिल किए गए हैं. तिरुपति रेलवे स्टेशन तिरुमाला हिल्स में विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर तक पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन है.

Advertisement
X
तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा
तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का तोहफा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तिरुपति जाने वाले श्रद्धालुओं को अब मिल सकेंगी और ट्रेन
  • नए प्लेटफॉर्म और 3 स्टैब्लिंग शामिल किए गए हैं
  • न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग सिस्टम भी लगाए गए

भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओ के लिए एक के बाद एक कई ट्रेने चला रहा है. अब तिरूपति जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए दक्षिण मध्य रेलवे नई सौगात लेकर आया है. तिरुपति स्टेशन से अब और अधिक यात्री ट्रेने चलाई जा सकेंगी. दरअसल, यहां नए प्लेटफॉर्म और 3 स्टैब्लिंग शामिल किए गए हैं. इसके अलावा, न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग सिस्टम लगाए गए हैं.

Advertisement

दरअसल, तिरुपति रेलवे स्टेशन पर यार्ड, जो तिरुमाला हिल्स में विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर तक पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन है, को फिर से तैयार किया जा रहा है. तिरुपति यार्ड के विकास से तिरुपति स्टेशन तक ट्रेन संचालन की व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और ट्रेन सेवाएं समय से उपलब्ध कराई जा सकेंगी.


तिरुपति रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन और प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है. तिरुपति रेलवे स्टेशन के महत्व को ध्यान में रखते हुए, दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के पास तिरुपति स्टेशन का यार्ड है, जिसे वर्ष 2013-14 में करोड़ों रुपये की लागत के साथ स्टेशन के साउथ साइड एंट्री के विकास के हिस्से के रूप में स्वीकृत किया गया था. 

वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने हाल ही में यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-पुणे सुपरफास्ट दुरंतो स्पेशल ट्रेन शुरू की है. 16 मार्च से अहमदाबाद और पुणे के बीच चलेगी. वेस्टर्न रेलवे के अनुसार. दुरंतो स्पेशल हर हफ्ते तीन दिन चलेगी. ये मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को अहमदाबाद से चलेगी और अगले दिन पुणे पहुंचेगी.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement