Free Wifi in Railway station: मौजूदा समय में इंटरनेट बहुत जरूरी हो गया है. सुबह जागने से लेकर रात को सोने तक हम सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) भी अब अपने यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा (Free Wifi Service at Railway Stations) देने जा रहा है. रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे (East central railway) और दक्षिण रेलवे (southern railway) के 948 स्टेशनों में यात्रियों की सुविधा के लिए फ्री वाई-फाई की सुविधा शुरू कर दी है.
रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे के 405 स्टेशन और दक्षिण रेलवे के 543 स्टेशनों पर निःशुल्क हाईस्पीड वाई-फाई. इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा शुरू कर दी है. हॉल्ट स्टेशनों को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को 30 मिनट का मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा.
लगभग 4215 रूट्स किलोमीटर में फैले पांचों मंडलों- दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होने से स्टेशन पर आने वाले विद्यार्थियों, सामान्य यात्रियों, व्यवसायियों एवं नौकरीपेशा लोगों को काफी सुविधा हो गई है.
पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मण्डल में 98, दानापुर मण्डल में 97, धनबाद मण्डल में 94, सोनपुर मंडल में 67 एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 49 स्टेशनों पर फ्री हाईस्पीड वाई-फाई. इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इन स्टेशनों में प्रमुख रूप से पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., गया, सासाराम आदि स्टेशन सम्मिलित है.
दक्षिण रेलवे के त्रिची डिवीजन के 105, पलक्कड़ डिवीजन के 59 चेन्नई डिवीजन के 135 स्टेशन, सेलम डिवीजन के 79, मदुरै डिवीजन के 95 और तिरुवनंतपुरम डिवीजन के 70 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त दूरवर्ती स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इन स्टेशनों पर दिन-प्रतिदिन वाई-फाई उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
पूर्व मध्य रेलवे के इन सभी स्टेशनों को वाई-फाई हब के रूप में विकसित किया गया है. स्टेशन आने वाले यात्री इस सुविधा का उपयोग कर ऑनलाइन क्लासेज, वीडियो, मूवी, गीत, गेम्स डाउनलोड करने के साथ ही अपने ऑनलाइन अन्य सरकारी कार्य निपटा सकते हैं. दूरवर्ती स्थानों के विद्यार्थी विशेषकर जो संघ लोकसेवा आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती सेल एवं कर्मचारी चयन आयोग एवं अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं, वे इस वाई-फाई सुविधा का लाभ उठाकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
ये है डेटा प्लान -
रेलवे हर दिन 30 मिनट तक 1 MBPS की स्पीड देगा. इससे ज्यादा उपयोग करने के लिए यात्री को प्लान खरीदना होगा. यात्री 10 रुपये/ दिन कर्च कर हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 10 रुपये में 5 जीबी इंटरनेट 34 MBPS की स्पीड पर मिलेगा. वहीं, 75 रुपये में 60 जीबी इंटरनेट 34 MBPS की स्पीड पर मिलेगा. ऑनलाइन प्लान खरीदने के लिए नेट बैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड जैसे कई भुगतान विकल्पों का उपयोग किया जा सकता है.
रेलवे के वाई-फाई का ऐसे करें इस्तेमाल-
इस वाई-फाई सेवा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ता को स्मार्टफोन को वाई-फाई मोड पर स्विच करना होगा. इसके बाद रेलवायर वाई-फाई नेटवर्क का चयन उपयोगकर्ता को होमपेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. जिसके बाद एसएमएस के रूप में वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) प्राप्त होगा. जिसे रेलवायर के होम पेज में दर्ज करना होगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद उपयोगकर्ता हाई स्पीड इंटरनेट ब्राउजिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -