मॉनसून के दस्तक देते ही देश के कई राज्यों में आफत की बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली-मुंबई में झमाझम बारिश के बीच आफत की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. मुंबई में बारिश के चलते एक बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें दो लोगों के फंसे होने की खबर है. साथ में हरियाणा के पंचकुला में बारिश के चलते एक कार नदी में बह गई है. वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पानी में डूबी हुई बिजली के तार के संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गई है.
हरियाणा के पंचकूला में नदी बह गई कार
हरियाणा के पंचकूला के खड़क मंगोली के पास माथा टेकने आई एक महिला की गाड़ी नदी में बह गई. जानकारी के अनुसार, महिला अपनी मां के साथ माथा टेकने के लिए आई थी. नदी के किनारे गाड़ी खड़ी की तो इसी दौरान पानी का बहाव तेज हो गया जिसके चलते गाड़ी नदी में बह गई.
गाड़ी में सवार महिला को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से निकालने का प्रयास जारी है. बारिश के चलते नदी का पानी उफान पर आने के चलते यह हादसा हुआ है.
मुंबई में मॉनसून एक्टिव! उत्तराखंड से हिमाचल तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम
मुंबई में बारिश के चलते गिरा बंगला
दिल्ली-एनसीआर के अलावा मुंबई में भी पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. लगातार होती बारिश का अब बुरा प्रभाव भी दिखने लगा है. इसके चलते घाटकोपर स्थित त्रिमूर्ति बंगलो का कुछ भाग गिर गया. 2 लोग अंदर फंसे हुए हैं, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम दोनो फंसे लोगों को निकालने में जुटी है.
#WATCH | Mumbai: Portion of a building collapsed in Rajawadi Colony, Ghatkopar (East). Rescue operation is underway.
— ANI (@ANI) June 25, 2023
4 people have been safely rescued and 2 people are still trapped inside, rescue work is underway, says Maharastra Minister Mangal Prabhat Lodha https://t.co/itXjtrcn7Z pic.twitter.com/rLwA6qsNhp
दिल्ली-मुंबई में एक साथ Monsoon की एंट्री, 62 साल बाद बना मॉनसून का ऐसा संयोग
दिल्ली में एक महिला की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बारिश की वजह से हुई वाटर लॉगिंग में करंट दौड़ने से साक्षी आहूजा नाम की महिला की मौत हो गई. महिला पति के साथ कही जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आई थी. पानी में डूबी हुई बिजली के तार के संपर्क में आने से महिला की मौत हो गई. रेलवे और पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी.
बारिश के चलते हिमाचल के कुल्लू में बह गई गाड़ियां
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कल रात हुई लगातार बारिश के कारण करीब आठ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. रात भर हुई भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया, जिससे कुल्लू के मोहाल में सड़क किनारे खड़े वाहन बह गए. बाद में जेसीबी की मदद से गाड़ियों को पानी से बाहर निकालना पड़ा
#WATCH | Around 8 vehicles were damaged due to heavy rain in Himachal Pradesh's Kullu last night.
— ANI (@ANI) June 25, 2023
More details are awaited. pic.twitter.com/xbqApPTVhm
उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून की दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक, देश में दक्षिण मॉनसून इस वक्त सक्रिय है. इसने मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र को कवर कर लिया है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू के कुछ हिस्सों में भी मानसून आ गया है. अगले 2 दिनों में यह आगे बढ़ेगा और अन्य हिस्सों को भी कवर करेगा. फिलहाल, मुंबई 18 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया. वहीं, दिल्ली में 5 सेंटीमीटर में रिकॉर्ड किया गया है.