देश के पहाड़ी राज्यों में भी मॉनसून का असर दिखने लगा है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई है. शिमला के रामपुर बादल फट गया है. इसके चलते किसानों की कई बीघा फसल बाढ़ में बह गई. यहां के सरपारा गांव में बनी 14 मेगावाट की ग्रीनको प्रोजेक्ट की पेनस्टॉक लाइन बादल फटने के बाद आए पानी के तेज बहाव चलते क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी और पौड़ी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट कर दिया है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Cloudburst & heavy rain reported in Sarpara village in Rampur tehsil of Shimla. pic.twitter.com/fyQDPamDd1
— ANI (@ANI) June 25, 2023
हिमाचल प्रदेश में अचानक बाढ़ आने का खतरा
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए अचानक बादल फटने के चलते बाढ़ के खतरे का अलर्ट जारी किया है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश की आशंका है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में अचानक बाढ़ आने की संभावनाएं बढ़ गई है. फिलहाल बारिश के चलते राज्य भर में कई सड़कों पर आवाजाही रुक गई है.
कुल्लू और सोलन में भी बाढ़ से तबाही
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कल रात हुई लगातार बारिश के कारण करीब आठ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. रात भर हुई भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया, जिससे कुल्लू के मोहाल में सड़क किनारे खड़े वाहन बह गए. बाद में जेसीबी की मदद से गाड़ियों को पानी से बाहर निकालना पड़ा. सोलन में हुई भारी बारिश के कारण भी काफी नुकसान हुआ है. कालका-शिमला रेल ट्रैक लगातार दूसरे दिन बाधित रहा.
उत्तराखंड के 7 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं तेज बौछारों के साथ-साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं अन्य जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
#WATCH | Uttarakhand: Heavy rain results in waterlogging in Haridwar. pic.twitter.com/9ABoVdPcKj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2023
हरिद्वार और देहरादून पर सड़कों पर भारी जलभराव
हरिद्वार और देहरादून में बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की भी कई तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान यहां लोगों के लिए सड़कों पर चलना दूभर हो गया है.भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार में 78 मिमी, देहरादून में 33.2 मिमी, उत्तरकाशी में 27.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की ये स्थिति अगले कुछ और दिनों तक जारी रहेगी.
भारी बारिश के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, उत्तराखंड के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश
पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों में भी लगातार हो रही बारिश मुसीबत लेकर आई है. दिल्ली-एनसीआर में सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आईं. गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पानी में डूबा नजर आया. इसके अलावा हरियाणा के पंचकूला के खड़क मंगोली के पास माथा टेकने आई एक महिला की गाड़ी नदी में बह गई. वहीं, मुंबई में भी सड़कों पर भारी जलभराव देखा गया. यहां के घाटकोपर स्थित त्रिमूर्ति बंगले का कुछ भाग बारिश के चलते गिर गया. मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की मौत भी हो गई.