scorecardresearch
 

पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश बनी आफत, मुंबई-दिल्ली में सड़कें बनीं समंदर, हिमाचल में बाढ़ का अलर्ट

पहाड़ों पर बारिश मुसीबत बनकर आई है. हिमाचल प्रदेश के रामपुर में बादल फटने से भारी तबाही मची है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य में फिर से फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है. वहीं, उत्तराखंड के भी 7 जिलों में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग में केदारनाथ की यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है.

Advertisement
X
Heavy rainfall alert in North India-
Heavy rainfall alert in North India-

देश के पहाड़ी राज्यों में भी मॉनसून का असर दिखने लगा है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई है. शिमला के रामपुर बादल फट गया है. इसके चलते किसानों की कई बीघा फसल बाढ़ में बह गई. यहां के सरपारा गांव में बनी 14 मेगावाट की ग्रीनको प्रोजेक्ट की पेनस्टॉक लाइन बादल फटने के बाद आए पानी के तेज बहाव चलते क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. इसके अलावा देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी और पौड़ी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट कर दिया है.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में अचानक बाढ़ आने का खतरा

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए अचानक बादल फटने के चलते बाढ़ के खतरे का अलर्ट जारी किया है.  चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश की आशंका है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में अचानक बाढ़ आने की संभावनाएं बढ़ गई है. फिलहाल बारिश के चलते राज्य भर में कई सड़कों पर आवाजाही रुक गई है. 

बारिश आते ही आफत! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, पंचकूला में नदी में बही कार, मुंबई में धंसी बिल्डिंग 

कुल्लू और सोलन में भी बाढ़ से तबाही

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में कल रात हुई लगातार बारिश के कारण करीब आठ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. रात भर हुई भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया, जिससे कुल्लू के मोहाल में सड़क किनारे खड़े वाहन बह गए. बाद में जेसीबी की मदद से गाड़ियों को पानी से बाहर निकालना पड़ा.  सोलन में हुई भारी बारिश के कारण भी काफी नुकसान हुआ है. कालका-शिमला रेल ट्रैक लगातार दूसरे दिन बाधित रहा.

Advertisement

उत्तराखंड के 7 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून और टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं तेज बौछारों के साथ-साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं अन्य जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हरिद्वार और देहरादून पर सड़कों पर भारी जलभराव

हरिद्वार और देहरादून में बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की भी कई तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान यहां लोगों के लिए सड़कों पर चलना दूभर हो गया है.भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान हरिद्वार में 78 मिमी,  देहरादून में 33.2 मिमी, उत्तरकाशी में 27.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की ये स्थिति अगले कुछ और दिनों तक जारी रहेगी.

भारी बारिश के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, उत्तराखंड के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट 

मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश

पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों में भी लगातार हो रही बारिश मुसीबत लेकर आई है. दिल्ली-एनसीआर में सड़कें पानी से लबालब भरी नजर आईं. गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पानी में डूबा नजर आया. इसके अलावा हरियाणा के पंचकूला के खड़क मंगोली के पास माथा टेकने आई एक महिला की गाड़ी नदी में बह गई. वहीं, मुंबई में भी सड़कों पर भारी जलभराव देखा गया. यहां के घाटकोपर स्थित त्रिमूर्ति बंगले का कुछ भाग बारिश के चलते गिर गया. मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की मौत भी हो गई.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement