scorecardresearch
 

Monsoon Update: केरल के बाद कर्नाटक-आंध्र प्रदेश में भी मॉनसून की दस्तक, जानें दिल्ली-यूपी में कब होगी एंट्री

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अब तक मॉनसून अरब सागर के मध्य में, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में और पश्चिम बंगाल के पश्चिमी-मध्य व उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में पहुंच चुका है. वहीं, दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावित तारीख 30 जून है और यूपी में 20 जून तक मॉनसून की एंट्री हो सकती है.

Advertisement
X
Monsoon Update
Monsoon Update

देश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का आगमन हो चुका है और यह तेजी से अन्य राज्यों की तरफ बढ़ रहा है. IMD के मुताबिक, अब तक मॉनसून अरब सागर के मध्य में, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में और पश्चिम बंगाल के पश्चिमी-मध्य व उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में पहुंच चुका है. 

Advertisement

उत्तर भारत के कुछ राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां भी देखने को मिल रही है. हालांकि, देश के कुछ हिस्से अभी भी हीटवेव की चपेट में हैं. भीषण गर्मी की वजह से कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. इस बीच मॉनसून के तेजी से बढ़ने की खबर देशवासियों के लिए थोड़ी राहत लेकर आई है.

तेजी से आगे बढ़ रहा Monsoon! गुजरात में 15 जून को होगी मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग ने दिया अपडेट

बता दें कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल में अपने निर्धारित समय से पहले ही 30 मई को पहुंच गया था. वहीं, अब तक मॉनसून तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंच चुका है. 

दिल्ली में कब पहुंचेगा मॉनसून?

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और दिन का पारा 44 डिग्री के आस-पास बना हुआ है. हालांकि, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्री-मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से राजधानी में 4 जून को बूंदाबांदी हो सकती है.

वहीं. इस दौरान तेज हवाओं का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में मॉनसून की एंट्री 30 जून तक हो सकती है, लेकिन इस साल कई राज्यों में मॉनसून का आगमन समय से पहले ही हो गया है. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिल्ली में भी मॉनसून 30 जून से पहले पहुंच सकता है. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश में कब होगी मॉनसून की एंट्री

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्री-मॉनसून गतिविधियां देखने को मिल रही है. राज्य के कई जिलों में आंधी-बारिश के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की पहुंचने की संभावित तारीख 20 जून है. हालांकि, समय से पहले भी उत्तर प्रदेश में मॉनसून दस्तक दे सकता है. लखनऊ समेत यूपी के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और लोगों को बेसब्री से मॉनसून का इंतजार है ताकि इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement