scorecardresearch
 

UP के करीब पहुंचा मॉनसून, पंजाब समेत इन राज्यों में अब भी लू, जानें किस राज्य में कब होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 24 और 25 जून को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हीटवेव चलने की आशंका है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में 25 से 27 जून तक लू का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा यूपी में जल्दी ही मॉनसून का आगमन हो सकता है.

Advertisement
X
Monsoon Update
Monsoon Update

देश में आधे से ज्यादा राज्यों में मॉनसून का आगमन हो चुका है, जिससे इन राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि, उत्तर भारत के कुछ राज्यों को अभी भी मॉनसून का इंतजार है. मौसम विभाग के मुताबिक,आज यानी 25 जून को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हीटवेव चलने की आशंका है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में 25 से 27 जून तक लू का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जिससे दिल्लीवासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है.
 

Advertisement


यूपी में जल्द दस्तक देगा मॉनसून

यूपी के अधिकांश जिलों में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो चुकी है और मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी हिस्सों में लू का दौर लगभग खत्म हो चुका है. वहीं इस पूरे हफ्ते लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.

IMD का अनुमान

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकांश भाग को आच्छादित करते हुए मॉनसून यूपी के पूर्व दक्षिणी सीमा सोनभद्र के काफी करीब पहुंच गया है और अब कभी भी प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा और वर्षा ऋतु प्रारंभ हो जाएगी. हवा की गति की बात करें तो आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार 2 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है और आसमान में बादलों की आवाजाही से आसमान बादल से घिरे रहेंगे. तापमान की बात करें तो अगले एक सप्ताह में सबसे कम तापमान 31° रहेगा, वहीं अधिकतम 38 डिग्री रहेगा लेकिन मथुरा और आगरा में अधिकतम तापमान से 3 से 4 डिग्री तापमान और बढ़ सकता है. 

Advertisement

दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री

दिल्ली में मॉनसून के आने की सामान्य तारीख 30 जून की है. वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि इस तारीख से काफी पहले भी मॉनसून ने देश की राजधानी में कदम रखे हैं. वहीं, कई बार मॉनसून का इंतजार लंबा भी हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 30 जून के आसपास मॉनसून का आगमन हो सकता है.

इन राज्यों को है मॉनसून का इंतजार

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड और जम्मू कश्मीर में मॉनसून की एंट्री नहीं हुई है. राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में आमतौर पर मॉनसून 25 जून को और दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 30 जून को दस्तक दे देता है लेकिन इस बार उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून की रफ्तार धीमी नजर आ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement